Bharat 24 के Viksit Bharat 2047 कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान उन्होंने एक रोचक किस्सा भी बताया. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एक बार उनकी गाड़ी का भी चालान कटा है.
केंद्रीय मंत्री ने क्या बताया?
भारत 24 के कार्यक्रम में एंकर ने उनसे सवाल किया कि इस टेक्नोलॉजी के दौर में घर पर गाड़ी का चालान आता है, क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपका भी चालान आया हो? इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है. नितिन गडकरी ने कहा- 'मैं मुंबई के वर्ली में रहता हूं, जहां वर्ली-बांद्रा सीलिंग भी मैंने ही बनाया है. वहां की स्पीड लिमिट 60 किमी प्रति घंटे रखी गई है. मैं आजकल मुंबई में रहता नहीं हूं, इसलिए मुझे इस बारे में पता नहीं था और मेरी गाड़ी ज्यादा स्पीड से जा रही थी, तो मुझे भी इसका चालान आया.'
LIVE | Viksit Bharat 2047 | क्या केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की गाड़ी का भी चालान आया है?
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) April 15, 2025
Watch : https://t.co/a73ow232qu#ViksitBharat2047 #VisionOfNewIndia #Bharat24Conclave #Bharat24Digital@PMOIndia @narendramodi @AmitShah @JPNadda @nitin_gadkari… pic.twitter.com/Ev2TZwlcVX
टोल टैक्स कम होगा या बंद होगा?
इस दौरान एंकर ने नितिन गडकरी से टोल टैक्स को लेकर सवाल किया कि मंत्रालय इसमें राहत देने वाली है या नहीं. इस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा- 'हम ऐसा निर्णय करेंगे जिससे किसी को तकरार नहीं रहेगी और जल्द से जल्द वो निर्णय लेने की हम कोशिश कर रहे हैं.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे डिपार्टमेंट ने फाइनल कर दिया है, बाकी अप्रूवल के बाद इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः भारत की अदृश्य ताकत, चीन-पाकिस्तान भी थर्रा उठेंगे; अब स्टार वॉर से बदलेगा युद्ध का पैटर्न