Nirav Modi Brother Arrested: नीरव मोदी का भाई गिरफ्तार! अरबों के घोटाले में बड़ी कार्रवाई

    Nirav Modis brother Nehal Modi arrested

    नई दिल्ली: भारत को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले से जुड़े एक अहम आरोपी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है. अमेरिकी अधिकारियों ने नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को 4 जुलाई को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी भारत सरकार के प्रत्यर्पण अनुरोध के तहत की गई है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई थी.