पहले निधि अग्रवाल और अब सामंथ प्रभु... भीड़ के बीच बुरी तरह फंसीं एक्ट्रेस, VIDEO वायरल

Samantha Prabhu News: साउथ इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस सामंथ रुथ प्रभु हाल ही में हैदराबाद में एक स्टोर लॉन्च इवेंट में पहुंचीं. इस दौरान उनकी खूबसूरत सिल्क साड़ी और स्टाइलिश लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं.

Nidhi Agarwal Samantha Prabhu actress got trapped badly among the crowd video goes viral
Image Source: Social Media

Samantha Prabhu News: साउथ इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस सामंथ रुथ प्रभु हाल ही में हैदराबाद में एक स्टोर लॉन्च इवेंट में पहुंचीं. इस दौरान उनकी खूबसूरत सिल्क साड़ी और स्टाइलिश लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. लेकिन जब सामंथ इवेंट से लौट रही थीं, तो उनके लिए यह दिन काफी चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. इवेंट से बाहर निकलते ही भीड़ ने एक्ट्रेस को घेर लिया और अफरा-तफरी मच गई.

सामंथ रुथ प्रभु ने इस इवेंट में ब्लैक सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. हैवी गोल्डन ईयररिंग्स और माथे पर काली बिंदी ने उनके लुक को और आकर्षक बना दिया. इवेंट के दौरान उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज शूट किए गए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

लेकिन वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सामंथ जब अपनी गाड़ी तक पहुंचने की कोशिश करती हैं, तो भीड़ असंयमित हो जाती है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भीड़ में कुछ लोग गिर भी जाते हैं और सामंथ की साड़ी का पल्लू खिंच जाता है. बावजूद इसके सामंथ ने बहुत शालीनता और धैर्य के साथ खुद को संभाला और किसी तरह अपनी गाड़ी में पहुंचीं.

 

फैंस की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रियाएँ दीं. कई लोग इस बेकाबू भीड़ की निंदा कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “ये फैंस अजीब क्यों होते जा रहे हैं?” तो किसी ने सवाल किया, “ये जानवरों की तरह बर्ताव क्यों कर रहे हैं?” वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, “इन लोगों के साथ प्रॉब्लम क्या है?”

स्पष्ट है कि फैंस सामंथ के साथ हुए व्यवहार से काफी परेशान हैं. यह घटना बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में कलाकारों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है.

सामंथ का स्टाइलिश लुक

इवेंट में सामंथ का लुक भी चर्चा का विषय रहा. ब्लैक सिल्क साड़ी और गोल्डन ज्वेलरी के साथ उनका यह लुक बेहद हसीन और क्लासी नजर आया. सामंथ ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस लुक की तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें फैंस ने खूब सराहा.

निधि अग्रवाल की याद दिलाती घटना

यह पहली बार नहीं है जब साउथ एक्ट्रेस भीड़ में फंस रही हैं. इससे पहले निधि अग्रवाल भी प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' के गाने 'सहाना सहाना' के लॉन्च इवेंट में भीड़ में फंस गई थीं. निधि के मामले में हालात और भी ज्यादा गंभीर हो गए थे, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई भी की गई थी. ऐसे में सामंथ के साथ हुई घटना एक चेतावनी की तरह है कि बड़े इवेंट्स में कलाकारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- हो जाएं सतर्क! नए साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी ये भविष्यवाणी, जो बढ़ा सकती है इंटरनेशल लेवल पर टेंशन