देश की सुरक्षा एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए बिहार के मोतिहारी से एक वांछित आतंकी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी उस वक्त की गई जब एजेंसी ने राज्य पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में पंजाब के लुधियाना निवासी कश्मीर सिंह गलवड्डी को दबोच लिया.
पंजाब की नाभा जेल हुआ था फरार
कश्मीर सिंह कोई सामान्य आरोपी नहीं है. वह 2016 में पंजाब की नाभा जेल से फिल्मी अंदाज़ में फरार हुए उन कुख्यात अपराधियों में से एक है, जिनका संबंध अंतरराष्ट्रीय खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों से रहा है. उसके तार बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दुर्दांत आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ‘रिंदा’ से जुड़े रहे हैं, जो लंबे समय से विदेश में बैठकर भारत में आतंक फैलाने की कोशिशों में लगा हुआ है.
कश्मीर सिंह का आतंकियों से कनेक्शन
एनआईए की जांच के मुताबिक, कश्मीर सिंह आतंकियों को आश्रय देने, लॉजिस्टिक सहायता पहुंचाने और फंडिंग जैसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. वह नेपाल और कश्मीर में बीकेआई के नेटवर्क का एक अहम हिस्सा था, और पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट लॉन्चर (RPG) हमले जैसी घटनाओं में उसके सहयोग की पुष्टि हुई है.
भगोड़ा घोषित किया जा चुका है कश्मीर सिंह
इस केस से जुड़े मामले आरसी 37/2022/एनआईए/डीएलआई में एनआईए ने उसे पहले ही भगोड़ा घोषित कर रखा था. उसे पकड़वाने के लिए 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा भी की गई थी. अब जब वह गिरफ्तार हो चुका है, तो इससे खालिस्तानी नेटवर्क की भारत में गतिविधियों को बड़ा झटका लगना तय है.
इस पूरे मामले की जड़ें अगस्त 2022 में दर्ज की गई उस बड़ी जांच से जुड़ी हैं, जिसमें बीकेआई, केएलएफ और आईएसवाईएफ जैसे आतंकी संगठनों की भारत में बढ़ती गतिविधियों और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोहों के साथ उनके गठजोड़ को उजागर किया गया था. एनआईए ने पहले ही इस मामले में संधू, लांडा और कई अन्य आरोपियों के खिलाफ कई चरणों में आरोपपत्र दाखिल किए हैं, जिनमें यूएई से एक आरोपी का प्रत्यर्पण भी शामिल है.
यह गिरफ्तारी भारत की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आतंक और संगठित अपराध के खिलाफ जारी मुहिम का एक और प्रमाण है, और यह दिखाता है कि देश की सुरक्षा प्रणाली खालिस्तानी आतंकवाद जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है.
ये भी पढ़ें: 100 से ज्यादा आतंकी ढेर, 35-40 पाक सैनिकों की मौत, फाइटर जेट मार गिराए.. ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने किए बड़े खुलासे