पहले पूरे घर को पिलाई नशीली लस्सी, फिर आधी रात प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई पत्नी, देवर ने खोली पोल पट्टी

    यह घटना सरावा गांव की है. नवविवाहिता सना ने शुक्रवार रात घरवालों को लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जब सभी गहरी नींद में थे, तो रात करीब 1 बजे उसका प्रेमी सुहेल बाइक से आया और सना को लेकर फरार हो गया.

    newlywed bride ran away with boyfriend after giving intoxicating drink to groom in Hapur
    Image Source: Social Media

    Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोग हैरान भी हैं और सतर्क भी. जहां एक ओर नई शादी में प्यार, अपनापन और घर बसाने की उम्मीदें होती हैं, वहीं यहां एक नई दुल्हन ने ऐसा पलायन प्लान बनाया कि पूरा परिवार ठगा रह गया. महज 50 दिन में ही उसने अपने प्रेमी संग घर से भागने की साजिश रची वो भी पूरे परिवार को नशीली लस्सी पिलाकर.

    नशीली लस्सी और रात का अंधेरा बना भागने का रास्ता

    यह घटना सरावा गांव की है. नवविवाहिता सना ने शुक्रवार रात घरवालों को लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जब सभी गहरी नींद में थे, तो रात करीब 1 बजे उसका प्रेमी सुहेल बाइक से आया और सना को लेकर फरार हो गया. खास बात ये रही कि पूरा घटनाक्रम पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

    देवर ने देखा वीडियो, हुआ खुलासा

    जब अगली सुबह परिवार के लोग जागे तो सना गायब थी. किसी को कुछ समझ नहीं आया. देवर आरिफ ने जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पूरा सच सामने आया. उसने तुरंत परिवार को जानकारी दी और थाने में सना और सुहेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. आरिफ ने बताया कि उसका भाई सलमान कारपेंटर है और उसकी शादी 25 अप्रैल को लोनी की रहने वाली सना से हुई थी.

    गहने और नकदी भी ले गई सना

    सिर्फ भागना ही नहीं, सना जाते-जाते घर में रखे नकदी और जेवर भी साथ ले गई. यह पूरी साजिश उसने पहले से ही रची थी. पुलिस को शक है कि ईद से पहले सुहेल एक बार सिलाई मशीन दिखाने के बहाने ससुराल आया था, तब से ही योजना सक्रिय हो चुकी थी.

    पुलिस जांच में जुटी

    सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा के अनुसार, सुहेल सिंभावली वैठ का निवासी है और लोनी में एसी रिपेयरिंग का काम करता था. शादी से पहले ही सना और सुहेल के बीच प्रेम संबंध थे. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है.

    ये भी पढ़ें: सोनम से दो हाथ आगे निकली ये बीवी, प्रेमी के लिए पति को उतारा मौत के घाट, जंगल में फेंकी लाश, वजह जान पुलिस भी दंग