मध्य प्रदेश के चर्चित राजा-सोनम केस के बाद अब उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का एक नवविवाहित जोड़ा कौशलेंद्र प्रताप सिंह और अंकिता सिंह सिक्किम में रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया है. इस घटना ने पूरे इलाके में चिंता और शोक की लहर दौड़ा दी है.
हादसा या रहस्य?
25 मई को हनीमून पर निकले कौशलेंद्र और अंकिता 29 मई को एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए. बताया गया कि उनका वाहन 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया था. उस वाहन में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया है और अस्पताल में इलाज जारी है. इन दोनों यात्रियों ने पुष्टि की है कि दंपति भी उनके साथ ही ट्रैवलर में मौजूद थे. लेकिन हैरानी की बात यह है कि 11 दिन बीत जाने के बाद भी दंपति का न तो कोई सुराग मिला है और न ही कोई निजी सामान.
परिजनों की गुहार, सरकार की खामोशी?
दूल्हे के पिता शेर बहादुर सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ से रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी की अपील कर चुके हैं. उनका कहना है, “अब तक जितना भी सामान बरामद हुआ है, उसमें मेरे बेटे या बहू का कुछ भी नहीं है. जब तक बेटे-बहू को ढूंढ नहीं लेता, सिक्किम नहीं छोड़ूंगा.” कौशलेंद्र के दादा और भाजपा नेता डॉ. उम्मेद सिंह ने भी सरकारी तंत्र की निष्क्रियता पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा, “पार्टी में जीवन भर सेवा की, लेकिन संकट में कोई देखने तक नहीं आया.”
उम्मीद अभी बाकी है
दुल्हन अंकिता के पिता विजय सिंह डब्बू ने बताया कि आखिरी बार 29 मई को बेटी से बात हुई थी और वह बेहद खुश थी. अब पूरे परिवार के लिए हर गुज़रता पल असहनीय बन गया है, लेकिन भगवान पर भरोसा और बच्चों की सकुशल वापसी की उम्मीद अब भी ज़िंदा है.
ये भी पढ़ें: दूल्हे की दाढ़ी देखते ही बौखला गई दुल्हन, शादी से किया इनकार, बोली - हमें क्लीन शेव लड़का चाहिए..