न्यू ईयर पर हिमाचल में जश्न की तैयारी, मनाली से शिमला तक विंटर कार्निवल शुरू, कैसा है मौसम का मिजाज?

    नए साल 2026 के स्वागत के लिए हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

    New Year celebrations in Himachal Manali Shimla Tourist Update
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    New Year Celebration: नए साल 2026 के स्वागत के लिए हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी और कसौली में पर्यटकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पहाड़ों की ठंड के बीच विंटर कार्निवल, डीजे पार्टियां, लाइव म्यूजिक और न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन हिमाचल को सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहे हैं.

    प्रदेश में इस बार पर्यटन कारोबारियों को अच्छी भीड़ की उम्मीद है, हालांकि कमरों की भारी किल्लत नहीं होगी. इसकी वजह बीते कुछ वर्षों में खुले लगभग चार हजार नए होम-स्टे हैं, जिससे ठहरने के विकल्प पहले की तुलना में काफी बढ़ गए हैं.

    ट्रेनों और फ्लाइट्स में भारी बुकिंग

    न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पर्यटकों में उत्साह का अंदाजा यात्रा बुकिंग से लगाया जा सकता है. कालका-शिमला रेल ट्रैक पर चलने वाली सभी पांच ट्रेनें 31 दिसंबर तक लगभग पूरी तरह भर चुकी हैं. ट्रेनों में 95 प्रतिशत से अधिक सीटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

    हवाई यात्रा की बात करें तो दिल्ली, अमृतसर, देहरादून और जयपुर से कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट के लिए उड़ानों में भी भारी बुकिंग दर्ज की गई है. दिल्ली से भुंतर का हवाई किराया करीब 10 हजार रुपये तक पहुंच गया है, जबकि अन्य शहरों से औसतन 3,500 रुपये किराया चल रहा है.

    शिमला में विंटर कार्निवल से सजा मॉल रोड

    राजधानी शिमला में 24 से 31 दिसंबर तक विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. मॉल रोड और रिज पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है, जहां देश और प्रदेश के नामी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं. 31 दिसंबर को कल्चर परेड, लाइव बैंड और न्यू ईयर ईव पार्टी के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा.

    पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है. शिमला में करीब 450 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को संभाला जा सके.

    मनाली में मॉल रोड पर DJ पार्टी

    मनाली में न्यू ईयर की रात खास रहने वाली है. 31 दिसंबर को मॉल रोड पर डीजे पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जो रात 12 बजे तक चलेगी. देशभर से पहुंचे पर्यटक बर्फीले मौसम के बीच संगीत और जश्न का आनंद लेंगे. होटल और रिसॉर्ट्स में भी स्पेशल न्यू ईयर डिनर और लाइव म्यूजिक की तैयारियां की गई हैं.

    धर्मशाला और कांगड़ा में कार्निवल

    धर्मशाला में कांगड़ा कार्निवल के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां और लोक प्रस्तुतियां चल रही हैं. 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के साथ विशेष आतिशबाजी की व्यवस्था की गई है, जिससे नया साल यादगार बनाया जा सके.

    सुभाष चौक बना पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना

    डलहौजी में 25 दिसंबर से विंटर कार्निवल जारी है. सुभाष चौक पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पर्यटक जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. पहाड़ी माहौल और ठंड के बीच यहां का उत्सव पर्यटकों को खूब लुभा रहा है.

    न्यू ईयर पर होटल बुकिंग की स्थिति

    होटल बुकिंग की बात करें तो शिमला में न्यू ईयर पर ऑक्यूपेंसी 90 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है. यहां कमरे 1,000 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक उपलब्ध हैं और शहर में करीब 4,500 कमरे हैं.

    मनाली में 31 दिसंबर के लिए लगभग 50 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है और न्यू ईयर पर ऑक्यूपेंसी 80 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है. यहां कमरे 1,200 रुपये से 10 हजार रुपये के बीच मिल रहे हैं.

    धर्मशाला में फिलहाल 45 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है, जो न्यू ईयर तक 70 प्रतिशत तक पहुंच सकती है. डलहौजी में 60 से 70 प्रतिशत कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं और न्यू ईयर तक 85 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के आसार हैं. कसौली में भी करीब 65 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

    होटलों के अलावा ठहरने के कई विकल्प

    होटलों के साथ-साथ हिमाचल में पर्यटकों के लिए कई अन्य विकल्प भी मौजूद हैं. प्रदेश में करीब चार हजार होम-स्टे, हिमाचल पर्यटन विकास निगम के 66 होटल, निजी होटल और सरकारी गेस्ट हाउस उपलब्ध हैं. सरकारी गेस्ट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा से पर्यटकों को काफी राहत मिली है.

    ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में कितनी थी कोहली-रोहित की मैच फीस? प्लेयर ऑफ द मैच को मिले थे 10,000 रुपये