मुंबई : हॉरर फिल्मों के शौकीन के लिए 2024 का अगस्त मजेदार होने वाला है. स्त्री का सीक्वल सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है. स्त्री 2 के मेकर्स ने दिलचस्प पोस्टर रिलीज़ करके सबका दिल खुश कर दिया है.
राजकुमार राव ने साझा किया पोस्टर
इंस्टाग्राम पर राजकुमार ने एक पोस्टर साझा किया. पोस्टर को कैप्शन देकर उन्होंने लिखा है "हो जाइए तैयार आ रहा है बिक्की अपने गैंग के साथ और स्त्री जी के साथ साल की सबसे बरी हॉरर कॉमेडी लेकर. इस पोस्टर में बिक्की यानि राजकुमार और उनके गैंग को हाथों में मशाल लेकर स्त्री की ओर मुंह करके दिखाया गया है. वही पोस्ट शेयर होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी है, तो वही किसी एक व्यक्ति ने लिखा 'कॉमेडी और पागलपन' तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा 'वॉव वेटिंग'और सबसे मजेदार बात ये है कि फिल्म के निर्माता 18 जुलाई को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करेंगे.
यह भी पढे़ं : ट्रम्प पर गोली चलाने वाले शूटर के निशाना चूकने पर अमेरिकी टीचर ने लिखा- 'बेहतर गुंजाइश' थी, निलंबित
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की पोस्ट वायरल
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी हाल ही में इंस्टाग्राम पे नया पोस्टर साझा किया. इस नए पोस्टर में एक काले रंग के कपड़े पहने एक महिला को पीछे से देखा जा सकता है, जो अपनी पोनी टेल को पकड़े हुए है, और जिससे बिजली गिरने जैसी आवाजें भी निकल रही हैं. तो वही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने पोस्ट पर कैप्शन लिखा, " बस 2 दिन में काली ताक़त से सबकी रक्षा करने वो! #स्त्री2 का ट्रेलर 2 दिनों में आउट! लीजेंड इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, 2024 को वापस आ रहा है."
इस साल अगस्त में रिलीज होगी स्त्री 2
अभिनेता पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अभिनीत यह डरावनी फिल्म, लेकिन कॉमेडी की दुनिया में वापसी करने वाली है, फिल्म 'स्त्री' 2018 में रिलीज़ हुई थी और इसे हिट करार दिया गया था. इस फिल्म का सीक्वल यानी दूसरा पार्ट इस साल अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा. और सबसे मजेदार बात ये है कि इस फिल्म का वन लाइनर 'ओ स्त्री कल आना' मीम्स में काफी इस्तेमाल किया जाता है. फिल्म के 'मिलेगी मिलेगी' और 'आओ कभी हवेली पे' जैसे गानों ने लोगो का काफी ध्यान खींचा है. तो वही इस फिल्म के दोनों पार्ट को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है.
यह भी पढे़ं : 'संगठन सरकार से बड़ा होता है', UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान ने मचा रखी है खलबली