'संगठन सरकार से बड़ा होता है', UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान ने मचा रखी है खलबली

    यूपी के डिप्टी सीएम की यह टिप्पणी दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद आई है. नड्डा ने उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र चौधरी के साथ एक अलग बैठक भी की.

    'संगठन सरकार से बड़ा होता है', UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान ने मचा रखी है खलबली
    लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करते हुए केशव प्रसाद मौर्या, प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- ANI

    नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की एक रहस्यमयी पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. एक्स पर एक पोस्ट में, डिप्टी सीएम के कार्यालय ने मौर्य के हवाले से कहा, "संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है. संगठन से बड़ा कोई नहीं है, कार्यकर्ता ही मेरा गौरव हैं."

    यह पोस्ट मंगलवार को दिल्ली में यूपी के डिप्टी सीएम की बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद आई है. नड्डा ने उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र चौधरी के साथ एक अलग बैठक भी की.

    यह भी पढे़ं : महाराष्ट्र में अजित पवार खेमे से इस्तीफा देकर NCP के 3 नेता शरद पवार गुट में हुए शामिल

    मौर्य दूसरी बार बने हैं यूपी के डिप्टी सीएम

    मौर्य वर्तमान में राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. 2017 में वे राज्य बीजेपी अध्यक्ष थे, जब बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विधानसभा में 312 सीटों के साथ बहुमत की सरकार बनाई थी. 2022 के चुनाव में मौर्य विधानसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन बृजेश पाठक के साथ डिप्टी सीएम के पद पर बने रहे, बाद में वे विधान परिषद के लिए चुने गए.

    इससे पहले इसी साल 14 जून को लखनऊ में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अति आत्मविश्वास ने उनकी उम्मीदों को चोट पहुंचाई है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन खराब रहा था.

    योगी ने बैठक में कहा- हमें अति आत्मविश्वास ने चोट पहुंचाई है

    आदित्यनाथ ने कहा, "हमें एक बार फिर प्रदेश में भाजपा का परचम लहराना है. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर अति सक्रिय रहना होगा और किसी भी तरह की अफवाहों का तुरंत खंडन करना होगा."

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्होंने यूपी में विपक्ष पर लगातार दबाव बनाए रखा और 2014, 2017, 2019 और 2022 में बड़ी सफलता हासिल की. ​​

    सीएम योगी ने कहा- 10 सीटों पर उपचुनाव में सभी को सक्रिय होना होगा

    उन्होंने कहा, "2014 और उसके बाद के चुनावों में जितने प्रतिशत वोट भाजपा के पक्ष में थे, भाजपा 2024 में भी उतने ही वोट पाने में सफल रही है, लेकिन वोटों के ट्रांसफर और अति आत्मविश्वास ने हमारी उम्मीदों को चोट पहुंचाई है. विपक्ष, जो पहले हार मानकर बैठ गया था, आज फिर उछल-कूद कर रहा है."

    आदित्यनाथ ने कहा, ''प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए सभी को अभी से सक्रिय होना होगा.''

    उन्होंने कहा, "लोकसभा और राज्यसभा सांसदों, विधायकों, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्षों, मेयर, ब्लॉक प्रमुखों, चेयरमैन और पार्षदों के साथ सभी को 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी आज से ही शुरू कर देनी चाहिए.''

    भाजपा का लोकसभा में प्रदर्शन रहा खराब, जिससे मची है खलबली

    भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 33 सीटें जीतीं, जबकि 2019 के आम चुनाव में उसने कुल 80 लोकसभा सीटों में से 62 सीटें जीती थीं.

    इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि सत्ता के लिए भाजपा की लड़ाई का मतलब है कि वह जनता के बारे में नहीं सोच रही है.

    यादव ने एक्स पर लिखा, ''भाजपा की सत्ता की लड़ाई की गर्मी में यूपी में शासन और प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, वह अब अपनी पार्टी के अंदर कर रही है. इसीलिए भाजपा अंदरूनी कलह के दलदल में धंसती जा रही है. भाजपा में कोई भी जनता के बारे में नहीं सोचता."

    यह भी पढे़ं : 'राहुल गांधी के साथ मीटिंग नहीं हो पाई थी'- रामविलास पासवान NDA के साथ क्यों गए थे, चिराग ने किया खुलासा

    भारत