NEET UG 2025 रिजल्ट घोषित: टॉपर्स की लिस्ट से लेकर टॉप मेडिकल कॉलेजों तक, यहां जानें हर जरूरी अपडेट

    NEET UG 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं. 14 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.

    NEET UG 2025 Result Declared list of toppers top medical colleges
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    NEET UG 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं. 14 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल राजस्थान के महेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में टॉप किया है. महेश ने 99.9999547 पर्सेंटाइल के साथ पहला स्थान हासिल किया और NEET टॉपर बनकर देशभर में अपने राज्य का नाम रोशन किया.

    टॉप 5 रैंक होल्डर्स

    • 1st Rank – महेश कुमार (राजस्थान)
    • 2nd Rank – उत्कर्ष (मध्य प्रदेश)
    • 3rd Rank – कृषांग जोशी (महाराष्ट्र)
    • 4th Rank – मृणाल किशोर झा (दिल्ली)
    • 5th Rank – अविका अग्रवाल (दिल्ली)

    पिछले साल जहां कई छात्रों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए थे, वहीं इस साल के टॉपर्स ने भी लगभग परफेक्ट स्कोर के साथ अपनी जगह बनाई है.

    अब आगे क्या? मेडिकल एडमिशन की प्रक्रिया

    NEET UG रिजल्ट आने के बाद अब MBBS और BDS कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग का दौर शुरू होगा. इसमें दो स्तर पर काउंसलिंग होती है:

    • 15% ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग – मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा
    • 85% स्टेट कोटा की काउंसलिंग – संबंधित राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी द्वारा

    भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज (NIRF Ranking 2024 के अनुसार)

    अगर आप NEET में सफल हुए हैं, तो इन टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिले का सपना देख सकते हैं:

    • AIIMS, दिल्ली
    • PGIMER, चंडीगढ़
    • Christian Medical College, वेल्लोर
    • NIMHANS, बेंगलुरु
    • JIPMER, पुडुचेरी
    • SGPGI, लखनऊ
    • BHU, वाराणसी
    • Amrita Vishwa Vidyapeetham, कोयंबटूर
    • Kasturba Medical College, मणिपाल
    • Madras Medical College & Government General Hospital, चेन्नई

    ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन राइजिंग लायन: ईरान के 4 परमाणु ठिकानों पर इजरायल का जोरदार वार, पर हर ठिकाना नहीं ढहा पाया