NEET UG 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं. 14 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल राजस्थान के महेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में टॉप किया है. महेश ने 99.9999547 पर्सेंटाइल के साथ पहला स्थान हासिल किया और NEET टॉपर बनकर देशभर में अपने राज्य का नाम रोशन किया.
टॉप 5 रैंक होल्डर्स
पिछले साल जहां कई छात्रों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए थे, वहीं इस साल के टॉपर्स ने भी लगभग परफेक्ट स्कोर के साथ अपनी जगह बनाई है.
अब आगे क्या? मेडिकल एडमिशन की प्रक्रिया
NEET UG रिजल्ट आने के बाद अब MBBS और BDS कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग का दौर शुरू होगा. इसमें दो स्तर पर काउंसलिंग होती है:
भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज (NIRF Ranking 2024 के अनुसार)
अगर आप NEET में सफल हुए हैं, तो इन टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिले का सपना देख सकते हैं:
ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन राइजिंग लायन: ईरान के 4 परमाणु ठिकानों पर इजरायल का जोरदार वार, पर हर ठिकाना नहीं ढहा पाया