कहते हैं अगर हौसले बुलंद हों और इरादे मजबूत, तो किस्मत को भी झुकना पड़ता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बिहार के नवादा जिले के अमीपुर गांव के एक साधारण युवक मिथुन कुमार ने, जो एक झटके में ईंट-भट्टे के मजदूर से करोड़पति बन गया. ड्रीम-11 पर बनाई गई एक परफेक्ट टीम ने मिथुन को 4 करोड़ रुपये का मालिक बना दिया.
एक तरफ जहां ये जीत मिथुन के लिए नई जिंदगी की शुरुआत है, वहीं गांव के लोग इस पल को किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. रविवार (18 मई, 2025) को राजस्थान और पंजाब के बीच खेले गए IPL मुकाबले में बनाई गई टीम ने उसकी किस्मत ही बदल दी.
7 साल की मेहनत ने लाया रंग
मिथुन कोई रातोंरात खिलाड़ी नहीं बना, बल्कि पिछले सात वर्षों से ड्रीम-11 पर लगातार प्रयास करता रहा. कभी हार, कभी जीत लेकिन हार मानना उसने नहीं सीखा. मां जरिया देवी बताती हैं कि उन्होंने बेटे को कई बार गेम खेलने से रोका, क्योंकि घर की हालत खराब थी और डाटा रिचार्ज कर पाना भी मुश्किल होता था. लेकिन मिथुन ने हार नहीं मानी.
मजदूरी से करोड़पति बनने की कहानी
मिथुन पहले ईंट-भट्टे पर काम करता था, फिर उसने ट्रक चलाना शुरू किया ताकि घर चल सके. पिता की मौत के बाद मां ने मेहनत करके तीनों बेटों को पाला. परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन अब सब कुछ बदल गया है.
1183.5 अंकों से बदली किस्मत
राजस्थान-पंजाब के मैच में मिथुन की बनाई गई टीम ने 1183.5 पॉइंट्स हासिल किए, जिससे वो ड्रीम-11 की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आया और सीधे 4 करोड़ रुपये जीत लिए. जैसे ही यह खबर फैली, गांव में लोगों की भीड़ लग गई और परिवार को मिथुन को सुरक्षित स्थान पर भेजना पड़ा.
मां की आंखों में आंसू
जीत के बाद गांव में जहां एक ओर खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं मिथुन की मां की आंखों में गर्व और भावुकता के आंसू थे. उन्होंने कहा, "बेटे ने हमारे लिए जो कर दिखाया है, वो एक मां के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. अब हमारे सारे दुख खत्म हो जाएंगे."
ये भी पढ़ें: फर्जी CBI अफसर बनकर करते थी वसूली, पटना में पुलिस ने तीन लोगों को दबोचा, हथियार भी हुए बरामद