फर्जी CBI अफसर बनकर करते थी वसूली, पटना में पुलिस ने तीन लोगों को दबोचा, हथियार भी हुए बरामद

    पटना पुलिस को बीते कुछ समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बताकर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं. जब जांच शुरू हुई, तो एक संगठित गिरोह की परतें खुलने लगीं. शनिवार को एक विशेष अभियान के तहत पुलिस ने पटना के अलग-अलग इलाकों से तीन आरोपियों को धर दबोचा.

    Three fake CBI officers arrested from Patna
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Bihar News: पटना में एक बार फिर अपराध ने वर्दी पहन ली थी. लेकिन इस बार असली नहीं, बल्कि नकली वर्दी के पीछे छुपे थे ठग जो CBI अधिकारी बनकर लोगों को डरा-धमका रहे थे, वसूली कर रहे थे, और लूट-डकैती को अंजाम दे रहे थे. बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने ऐसे ही एक फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है, जिसमें तीन शातिर अपराधी खुद को CBI का अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहे थे. ये सभी अब सलाखों के पीछे हैं.

    कैसे हुआ खुलासा?

    पटना पुलिस को बीते कुछ समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बताकर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं. जब जांच शुरू हुई, तो एक संगठित गिरोह की परतें खुलने लगीं. शनिवार को एक विशेष अभियान के तहत पुलिस ने पटना के अलग-अलग इलाकों से तीन आरोपियों को धर दबोचा. तीनों आरोपियों की पहचान रीतन कुमार सिंह, अरविंद कुमार और नीतीश कुमार के रूप में हुई है.

    फर्जी पहचान, असली खतरा

    गिरफ्तारी के बाद जब इनकी तलाशी ली गई तो चौंकाने वाले सामान मिले. आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, छह मोबाइल फोन, सेना की वर्दी और CBI का फर्जी पहचान पत्र मिला है.

    फर्जी अफसर लूट-डकैती के भी आरोपी

    पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी सिर्फ वसूली ही नहीं, बीते समय में लूट और डकैती जैसे अपराधों में भी संलिप्त रहे हैं. इनके खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पटना पुलिस के अनुसार, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये लोग खुद को CBI अधिकारी बताकर लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे. अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश जारी है."

    ये भी पढ़ें: 'बिहार में सीएम पद की वैकेंसी नहीं..', नीतीश से मुलाकात के बाद बोले चिराग पासवान, अटकलों का बाजार हुआ गर्म