जाको राखे साइयां... 3 साल के बच्चे पर चढ़ गई SUV कार, फिर भी खरोंच तक नहीं आई, देखें वीडियो

    गुजरात के नवसारी से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. सड़क पर खेलते-खेलते एक तीन साल का बच्चा एसयूवी कार के नीचे आ गया, लेकिन परिवार और चालक की सतर्कता से उसकी जान बच गई.

    Navsari SUV car ran over the child still his life was saved
    Image Source: Social Media

    गुजरात के नवसारी से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. सड़क पर खेलते-खेलते एक तीन साल का बच्चा एसयूवी कार के नीचे आ गया, लेकिन परिवार और चालक की सतर्कता से उसकी जान बच गई. यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    खेलते-खेलते मौत के मुंह तक पहुंचा मासूम

    नवसारी जिले में एक बच्चा घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. तभी एक एसयूवी गाड़ी उसी रास्ते से गुजरने लगी. जैसे ही बच्चा कुछ उठाने के लिए झुका, उसी पल कार उसके बेहद करीब पहुंच गई और वह गाड़ी के नीचे आ गया. लेकिन सौभाग्यवश, गाड़ी चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए और बड़ा हादसा टल गया.

    परिजनों की सतर्कता ने बचाई जान

    घटना होते ही परिवार के सदस्य दौड़कर मौके पर पहुंचे और कार के नीचे से बच्चे को निकाला. बच्चे को चोट नहीं आई, यह देखकर सभी ने राहत की सांस ली. कुछ पल के लिए जो दिल दहला देने वाला दृश्य था, वह किसी चमत्कार से कम नहीं लगा.

    CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा

    इस भयावह घटना की पूरी तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि बच्चा कैसे सड़क पर कुछ उठाने के लिए बैठा और कार आगे बढ़ती रही. लेकिन ऐन वक्त पर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. सोशल मीडिया पर लोग इसे भगवान की कृपा और सतर्कता का नतीजा बता रहे हैं.

    लोग बोले- यह तो चमत्कार है

    हादसे के बाद परिजनों और कार चालक के बीच कुछ कहासुनी जरूर हुई, लेकिन स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कर दिया. बच्चे के सुरक्षित बाहर आने के बाद लोगों ने कहा कि यह तो सचमुच चमत्कार है. बच्चे की सलामती को देखकर हर कोई यही कह रहा है – “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई.”

    ये भी पढ़ें: वडोदरा में जब्त की गई 5.252 KG व्हेल की उल्टी, करोड़ों में है इसकी कीमत, जानें इसे क्यों कहा जाता है 'तैरता सोना'