Chhatarpur News: देश को झकझोर देने वाले 'राजा-सोनम रघुवंशी' मामले को भले ही समय बीत गया हो, लेकिन उसकी छाया अब भी समाज पर मंडरा रही है. अब एक बार फिर मध्य प्रदेश के छतरपुर में ऐसी ही एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई है, जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. फर्क बस इतना है कि इस बार कहानी की नायिका खुद एक मां है – जो अपने बेटे की जान बचाने के लिए थाने और एसपी ऑफिस के चक्कर काट रही है.
“मेरी बहू किसी और से प्यार करती है”
जानकी अहिरवार, अपने बेटे राहुल के साथ छतरपुर के एसपी कार्यालय पहुंचीं. उनकी आंखों में डर नहीं, बल्कि गहरा दर्द था. जानकी का दावा है कि राहुल की नई-नवेली पत्नी निक्की, किसी और युवक से प्यार करती है और उसी के साथ मिलकर उनके बेटे को नुकसान पहुंचा सकती है. उनका कहना है, “मुझे डर है कहीं मेरा बेटा भी अगला राजा रघुवंशी न बन जाए.”
शादी का धोखा या सुनियोजित साजिश?
इस पूरी कहानी की शुरुआत दिल्ली से हुई, जहां राहुल की मुलाकात बिहार निवासी निक्की से हुई. दोनों में प्यार हुआ और फिर शादी. शुरू में सब सामान्य लग रहा था, लेकिन जल्द ही राहुल को पत्नी के व्यवहार में बदलाव दिखा. देर रात किसी अनजान शख्स से वीडियो कॉल्स, व्यवहार में दूरी और अचानक बिहार चलने की ज़िद – इन सबने राहुल को चिंता में डाल दिया.
नकली शादी और पैसों की चाल?
बाजना थाना प्रभारी राजेश सिकरवार के मुताबिक, निक्की का अतीत भी साफ-सुथरा नहीं है. पुलिस के पास मिली जानकारी के अनुसार, निक्की पहले भी शादियां कर चुकी है और फिर पैसों के बदले अपने पतियों को छोड़ चुकी है. कुछ मामलों में 10 से 50 हजार रुपये तक लिए गए हैं. ये घटनाएं उसे एक "धोखेबाज़ दुल्हन" की छवि देती हैं.
पति को बताया रोकटोक वाला इंसान
राहुल ने पुलिस को बताया कि निक्की ने साफ कहा है कि वह उसे पसंद नहीं करती, और राहुल से शादी सिर्फ एक मजबूरी थी. अब वह चाहती है कि राहुल उसके साथ बिहार चले, लेकिन राहुल को डर है कि यह सिर्फ "बिहार चलो" नहीं, बल्कि एक साजिश की शुरुआत हो सकती है.
पुलिस की मध्यस्थता, लेकिन डर अभी बाकी है
TI सिकरवार ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाया गया और निक्की फिलहाल राहुल के साथ रहने को तैयार हो गई है. लेकिन जानकी और राहुल का कहना है कि डर अब भी कायम है, और वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
SDOP ने दिया जांच का आश्वासन
SDOP रोहित अलावा ने कहा कि उन्हें पहले इस मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब वह संबंधित थाने से रिपोर्ट मंगवाकर गंभीर जांच करेंगे और मामले को हल्के में नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: राजा के बाद कौन था अगला निशाना? सोनम की प्लानिंग में छिपी थी एक और खौफनाक साजिश, बॉयफ्रेंड राज का भी खुला नया चिट्ठा