स्कूटी सवार शख्स का कट गया 2074000 रुपये का चालान, देखते ही पैरों तले खिसकी जमीन, जानें फिर क्या हुआ

    Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग को मुश्किल में डाल दिया. यहां, ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी पर ₹20,74,000 का भारी चालान जारी कर दिया, जिसे देखकर वाहन मालिक के होश उड़ गए.

    Muzaffarnagar scooter gets a ₹20 lakh challan due to traffic police error
    Image Source: Social Media

    Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग को मुश्किल में डाल दिया. यहां, ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी पर ₹20,74,000 का भारी चालान जारी कर दिया, जिसे देखकर वाहन मालिक के होश उड़ गए. इस चालान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई और तुरंत इस गलती को ठीक कर दिया गया.

    क्या था पूरा मामला?

    बीते 4 नवंबर को मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित गांधी कॉलोनी चौकी पर एक स्कूटी सवार, अनमोल सिंघल, का ₹20,74,000 का चालान काटा गया था. पुलिस के मुताबिक, स्कूटी सवार के पास न तो हेलमेट था, न ही ड्राइविंग लाइसेंस और न ही वाहन के कागजात. इस वजह से स्कूटी को सीज कर दिया गया था और भारी जुर्माना लगा दिया गया.

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भारी चालान

    जब इस भारी चालान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो पुलिस विभाग को अपनी गलती का एहसास हुआ. इसने विभाग में अफरा-तफरी मचा दी और आनन-फानन में पुलिस ने चालान को सही किया और उसे ₹4,000 के न्यूनतम जुर्माने में बदल दिया.

    गलती की वजह क्या थी?

    पुलिस के मुताबिक, यह गलती एक सब इंस्पेक्टर से हुई थी जो वाहन चेकिंग कर रहा था. उस समय स्कूटी सवार के पास जरूरी दस्तावेज नहीं थे, तो उस पर 207 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी थी. लेकिन, सब इंस्पेक्टर ने 207 एमवी एक्ट की धारा का उल्लेख करना भूल गए. इसके कारण जुर्माने की न्यूनतम राशि और धारा 207 की राशि जुड़ गई, जिससे चालान की राशि ₹20,74,000 हो गई थी.

    पुलिस ने किया सुधार, जुर्माना घटाया

    एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने इस मामले पर जानकारी दी और बताया कि यह पूरी तरह से एक टाइपिंग की गलती थी. उन्होंने कहा कि अब जुर्माना सही कर दिया गया है और अब केवल ₹4,000 का न्यूनतम जुर्माना लिया गया है. जबकि, अंतिम जुर्माना न्यायालय द्वारा तय किया जाएगा.

    क्या बोले एसपी ट्रैफिक?

    एसपी ट्रैफिक, अतुल चौबे ने इस घटना के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली नजर में लिखाई की गलती थी और जल्द ही इसे ठीक किया गया है. आगे इस गलती की पूरी जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी.

    ये भी पढ़ें: मुस्कान, अंजली के बाद अब काजल... मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट; 8 साल पहले हुई थी शादी