मुस्कान, अंजली के बाद अब काजल... मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट; 8 साल पहले हुई थी शादी

    Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक बार फिर वैवाहिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी.

    After Muskaan Anjali now Kajal In Meerut wife along with her lover killed her husband Married 8 years ago
    Image Source: Social Media

    Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक बार फिर वैवाहिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. घटना की साजिश सुनियोजित ढंग से रची गई थी, पहले पति को नशे की गोलियां खिलाई गईं और फिर अधमरी हालत में गंग नहर में फेंक दिया गया.

    पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी काजल, उसके प्रेमी आकाश और साथी बादल को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अब तक मृतक का शव नहीं मिल सका है, जिसकी तलाश गंग नहर में जारी है.

    आठ साल पुराने रिश्ते का खौफनाक अंत

    रसूलपुर गांव के रहने वाले अनिल (32 वर्ष) की शादी आठ साल पहले काजल से हुई थी. दंपति के तीन छोटे बच्चे हैं. देखने में यह एक सामान्य परिवार था, लेकिन अंदर ही अंदर यह रिश्ता टूट चुका था. 26 अक्टूबर को अनिल अचानक लापता हो गया. जब कई दिन तक कोई सुराग नहीं मिला तो उसके भाई ने रोहटा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.

    कई दिनों तक तलाश के बावजूद अनिल का कोई पता नहीं चला. इसी बीच गांव में चर्चा होने लगी कि काजल के किसी युवक से संबंध हैं. संदेह गहराया तो 5 नवंबर को अनिल के भाई ने नई तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई और आरोप लगाया कि इस वारदात में काजल, उसका प्रेमी आकाश और आकाश का दोस्त बादल शामिल हैं.

    प्रेम संबंध बना हत्या की वजह

    एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि काजल के अपने ही गांव के युवक आकाश से अवैध संबंध थे. गांव में जब दोनों की नजदीकियों की चर्चा फैल गई तो पंचायत तक मामला पहुंचा, लेकिन बदनामी के डर से अनिल के परिवार ने बात को वहीं खत्म कर दिया.

    पुलिस पूछताछ में काजल ने बताया कि वह लंबे समय से अनिल से नाराज थी और अपने प्रेमी आकाश के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी. इसीलिए दोनों ने मिलकर अनिल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

    हत्या की रात का पूरा घटनाक्रम

    पुलिस के मुताबिक, 26 अक्टूबर की रात काजल ने आकाश से मिली नशे की गोलियां अपने पति अनिल को दे दीं. गोलियों के असर से अनिल बेहोश हो गया. इसके बाद काजल ने अपने प्रेमी आकाश और उसके दोस्त बादल को घर बुलाया. तीनों ने मिलकर अनिल को बाइक पर बैठाया और सिवाल खास गंग नहर पुल के पास पहुंचे.

    वहां पहुंचने पर काजल ने अपने दुपट्टे से पति का गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह नहीं मरा. जब उन्होंने देखा कि अनिल की सांसें चल रही हैं, तो उसे अधमरी हालत में नहर में फेंक दिया. हत्या के बाद तीनों ने सबूत मिटाने के लिए दुपट्टा पास की झाड़ियों में फेंक दिया और घर लौट आए.

    काजल ने की पूरी साजिश की कबूलियत

    जब पुलिस ने काजल और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया. काजल ने बताया कि उसने आकाश से शादी करने के सपने देखे थे और अनिल के रहते वह ऐसा नहीं कर सकती थी. इसलिए उन्होंने उसे मारने की योजना बनाई. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा और घर से नशे की गोलियों का पत्ता बरामद किया है.

    गंग नहर में शव की तलाश जारी

    फिलहाल एसडीआरएफ और पुलिस टीमों की मदद से गंग नहर में अनिल के शव की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि पानी का बहाव तेज होने के कारण तलाशी अभियान में दिक्कत आ रही है, लेकिन जल्द ही शव बरामद कर लिया जाएगा. एसपी देहात ने कहा, “यह घटना वैवाहिक संबंधों में विश्वासघात की भयावह मिसाल है. आरोपियों को जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.”

    मेरठ में बढ़ रहे ‘लव ट्रैप’ हत्याओं के केस

    मेरठ में पिछले कुछ समय से पति की हत्या करने वाली पत्नियों के कई मामले सामने आए हैं. यह घटना भी हाल के मुस्कान और अंजली हत्याकांड से काफी मिलती-जुलती है.

    मुस्कान हत्याकांड (2019):

    मेरठ निवासी सौरभ ने 2016 में मुस्कान से लव मैरिज की थी. शादी के कुछ साल बाद मुस्कान के जीवन में साहिल नाम का युवक आया. सौरभ जब लंदन से लौटा तो मुस्कान ने उसे खाने में नशे की दवा दे दी और बेहोश होने पर साहिल को बुलाकर उसकी चाकू से हत्या कर दी. दोनों ने शव के तीन टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट डालकर छिपा दिया. बाद में पुलिस ने इस वारदात का खुलासा किया और दोनों को गिरफ्तार किया.

    अंजली हत्याकांड (2024):

    अगवानपुर गांव में पत्नी अंजली ने अपने प्रेमी अजय के साथ मिलकर पति राहुल की हत्या कर दी. अजय ने खेत में राहुल को तीन गोलियां मारीं. पुलिस ने कुछ ही दिनों में दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

    यह भी पढ़ें- एर्दोगन ने नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारेंट, तुर्की के इस ऐलान से हमास हुआ गदगद; जानें इसके मायने