मस्क ने छोड़ा ट्रंप का साथ, अब DOGE का क्या होगा; क्या लग जाएगा ताला?

    Elon Musk Resign: दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिकी सरकार के एक विशेष विभाग DOGE (Department of Government Efficiency) से इस्तीफा दे दिया है. इस कदम ने सियासी गलियारों और टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में हलचल मचा दी है.

    Musk Resign From Trump Administration what will happen to DOGE to know
    Image Source: Social Media

    Elon Musk Resign: दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिकी सरकार के एक विशेष विभाग DOGE (Department of Government Efficiency) से इस्तीफा दे दिया है. इस कदम ने सियासी गलियारों और टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में हलचल मचा दी है. मस्क, जिन्हें इस डिपार्टमेंट का चेहरा माना जाता था, अब इस अहम पद से हट चुके हैं.

    DOGE क्या था और इसका मकसद क्या था?


    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में गठित यह विभाग सरकार की कार्यशैली को अधिक प्रभावी और खर्च में कटौती के उद्देश्य से बनाया गया था. DOGE की स्थापना ट्रंप प्रशासन की एक बड़ी पहल मानी गई थी, जिसमें फिजूलखर्ची रोकना और कागजी प्रक्रिया को आसान बनाना मुख्य लक्ष्य था. ट्रंप ने इस मिशन की तुलना तक मैनहट्टन प्रोजेक्ट से की थी — यानी एक ऐसा क्रांतिकारी प्लान जिससे सरकारी मशीनरी में बड़ा बदलाव लाया जा सके.

    मस्क के नेतृत्व में DOGE ने 6.5 ट्रिलियन डॉलर के फेडरल बजट की निगरानी का कार्य किया, जिसमें धोखाधड़ी और दुरुपयोग पर लगाम लगाई जा सके. इस योजना के तहत 2 ट्रिलियन डॉलर की बजटीय कटौती का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि, इसकी वजह से शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यक्रमों पर असर पड़ा, जिससे आम जनता के बीच नाराजगी भी देखने को मिली.

    अब मस्क के बाद DOGE की दिशा क्या होगी?


    एलन मस्क के इस पद से हटने के बाद DOGE का भविष्य अनिश्चित नजर आता है. हालांकि ट्रंप अब सत्ता में नहीं हैं, लेकिन उनका कहना है कि DOGE अपनी मूल योजना के अनुसार जुलाई 2026 तक काम करता रहेगा. सूत्रों की मानें तो अब इस मिशन की जिम्मेदारी कैबिनेट सचिव को सौंपी जा सकती है. DOGE में मस्क के बाद अगला चेहरा कौन होगा और यह मिशन अपने उद्देश्यों को पूरा कर पाएगा या नहीं — यह आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना तय है कि मस्क के बिना DOGE की दिशा और रफ्तार में बदलाव आना तय है.

    यह भी पढ़ें: पलटूराम ट्रंप पूरी दुनिया में बदनाम, अब मिला एक और नाम; जानिए अमेरिका के राष्ट्रपति को क्यों कहा जा रहा- TACO