'द अमेरिका पार्टी', मस्क की नई पार्टी का नाम, क्या खतरे में ट्रंप की कुर्सी? बोले- 80 प्रतिशत लोगों का मिला साथ

    Musk New Party Annoucment: अमेरिकी राजनीति में एक नया मोड़ उस वक्त आया जब टेक दिग्गज और टेस्ला-स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका में एक नए राजनीतिक दल के गठन की वकालत की.

    Musk Formed New Party 80 Percent support on social media
    Image Source: Social Media

    Musk New Party Annoucment: अमेरिकी राजनीति में एक नया मोड़ उस वक्त आया जब टेक दिग्गज और टेस्ला-स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका में एक नए राजनीतिक दल के गठन की वकालत की. यह घटनाक्रम उस समय सामने आया जब मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बयानबाज़ी चल रही है.

    मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोल जारी किया, जिसमें उन्होंने सवाल किया कि क्या अमेरिका को एक नया राजनीतिक दल चाहिए? इस पोल में करीब 80% लोगों ने समर्थन में वोट दिया. इसके बाद मस्क ने पोस्ट किया, "जनता ने निर्णय दे दिया है, अमेरिका को ऐसे दल की जरूरत है जो बीच के 80% नागरिकों की आवाज़ बने. यही नियति है." इसी के साथ उन्होंने 'The America Party' नाम का सुझाव भी दिया, जिससे यह संकेत मिला कि वह कोई नई राजनीतिक पहल शुरू कर सकते हैं.

    ट्रंप और मस्क आमने-सामने

    हाल ही में दोनों नेताओं की नज़दीकी चर्चा में थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है. मस्क ने ट्रंप पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मेरे बिना ट्रंप कभी चुनाव नहीं जीत सकते थे." इसके जवाब में ट्रंप ने Truth Social पर पलटवार किया और मस्क को "विश्वासघाती" करार देते हुए कहा कि सरकार को मस्क की कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी और सरकारी ठेके रद्द कर देने चाहिए. ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि मस्क के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

    "The America Party": एक विचार या भविष्य की राजनीति?

    मस्क की ओर से दिया गया "The America Party" फिलहाल सिर्फ एक विचार है, लेकिन इसकी टाइमिंग और मस्क की सोशल मीडिया पर भारी लोकप्रियता इसे एक गंभीर राजनीतिक संकेत बना देती है. खास बात यह है कि मस्क ऐसे समय में यह विचार सामने ला रहे हैं जब अमेरिका की पारंपरिक दो-पार्टी व्यवस्था (डेमोक्रेट्स बनाम रिपब्लिकन्स) में आम जनता का भरोसा धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है.

    कुछ दिन पहले साथ, अब विरोध में

    गौरतलब है कि 30 मई को ट्रंप और मस्क सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे की तारीफ करते दिखाई दिए थे. दोनों को एक मंच पर मुस्कुराते हुए देखा गया था. लेकिन महज छह दिन बाद, ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर मस्क इतने नाराज़ हो गए कि उन्होंने ट्रंप को खुलेआम चुनौती दे डाली. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ट्रंप को हटाने के लिए महाभियोग चलाया जाना चाहिए.

    यह भी  पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय वायुसेना को मिलेगी नई 'महाशक्ति', अब दुश्मन नहीं बच पाएंगे!