फर्श से अर्श पर पहुंची मुंबई इंडियंस, राजस्थान को 100 रन से हराया, रोमांचक हुई IPL प्लेऑफ की रेस

    आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और मुंबई इंडियंस ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. इस जीत के साथ जहां राजस्थान का इस सीजन का सफर खत्म हो गया, वहीं मुंबई ने खुद को प्लेऑफ की रेस में मजबूती से खड़ा कर दिया है.

    Mumbai Indians rose from rags to riches defeated Rajasthan by 100 runs IPL playoff race became exciting
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    मुंबई: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और मुंबई इंडियंस ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. इस जीत के साथ जहां राजस्थान का इस सीजन का सफर खत्म हो गया, वहीं मुंबई ने खुद को प्लेऑफ की रेस में मजबूती से खड़ा कर दिया है.

    मुंबई की धमाकेदार वापसी, छह जीत लगातार

    मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक खेले गए 11 में से 7 मुकाबले जीते हैं और मात्र 3 में हार का सामना किया है. एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था. इस शानदार प्रदर्शन के चलते टीम के पास अब 14 अंक हो गए हैं, जो उन्हें टेबल टॉपर बनाने के लिए काफी हैं.

    मुंबई का नेट रन रेट (NRR) बेंगलुरु से बेहतर है, जिसने अब तक 10 मैचों में 14 अंक जुटाए हैं. इसी कारण दोनों के बराबर अंक होने के बावजूद मुंबई को शीर्ष स्थान मिला है.

    राजस्थान की विदाई, चेन्नई के बाद दूसरी टीम बाहर

    राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन अब समाप्त हो गया है. मुंबई से हार के बाद टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने की कोई संभावना नहीं बची. इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स भी बाहर हो चुकी है, और अब राजस्थान दूसरी टीम बनी है जो आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

    प्लेऑफ की रेस: कौन कहां खड़ा है

    मुंबई इंडियंस – 11 मैच, 14 अंक (NRR बेहतर)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – 10 मैच, 14 अंक

    पंजाब किंग्स – 10 मैच, 13 अंक

    गुजरात टाइटंस – 11 मैच, 12 अंक

    दिल्ली कैपिटल्स – 11 मैच, 12 अंक

    लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) – 11 मैच, 10 अंक

    कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 11 मैच, 9 अंक

    सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 9 मैच, 6 अंक

    SRH अब भी टूर्नामेंट में बनी हुई है, लेकिन एक और हार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

    आगे क्या? किसका भाग्य, किसकी बाज़ी?

    अब जबकि केवल कुछ ही लीग मैच बचे हैं, हर मुकाबला करो या मरो जैसा हो गया है. केकेआर और एलएसजी जैसी टीमें अब भी अपनी किस्मत खुद तय कर सकती हैं, लेकिन उन्हें बाकी बचे सारे मैच जीतने होंगे.

    शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहम मुकाबला है, हैदराबाद के लिए यह आखिरी मौका हो सकता है.

    ये भी पढ़ें- भारत के पहलगाम में हमले का पाकिस्तान की नीलम घाटी पर दिखा असर, कैसे अपने ही जाल में फंसा आतंकिस्तान?