बॉलीवुड की किसी फिल्म से कम नहीं रही इस जोड़ी की सगाई! जब क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज ने लखनऊ के एक आलीशान होटल में अंगूठियां बदलीं, तो सोशल मीडिया पर मानो बवाल मच गया. कहीं प्रिया के डांस मूव्स वायरल हो रहे हैं, तो कहीं रिंकू सिंह की शरमाई मुस्कान लोगों का दिल जीत रही है.
DJ पर झूमीं प्रिया, रिंकू बोले “नो कॉमेंट!”
सगाई के दौरान जैसे ही DJ पर बॉलीवुड बीट्स बजने लगे, प्रिया सरोज ने अपने ठुमकों से पूरी महफिल लूट ली. हल्के गुलाबी रंग के खूबसूरत लहंगे में सजी प्रिया जब थिरकीं, तो रिंकू सिंह वहीं खड़े-खड़े क्लीन बोल्ड हो गए. क्रीम शेरवानी में बेहद रॉयल लग रहे रिंकू इस दौरान बस मुस्कराते रह गए और कैमरे के फ्लैश में उनकी झिझक हर किसी को प्यारी लगी.
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई हो चुकी है।
— Miss suryal (@SuryalMiss) June 8, 2025
आप दोनों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
दोनों की खुशी देख सकते है 💝#rinkusingh ❤️ #priyasaroj #rinkusingh pic.twitter.com/wyKVpwVMCK
राजनीति और क्रिकेट का हाई-प्रोफाइल मिलन
ये महज एक सगाई नहीं, बल्कि दो चर्चित दुनिया—क्रिकेट और राजनीति—का खूबसूरत संगम था. प्रिया सरोज, समाजवादी पार्टी के नेता तूफानी सरोज की बेटी हैं और खुद मछलीशहर (UP) से सांसद हैं. इस खास मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव से लेकर, जया बच्चन, राजीव शुक्ला, प्रवीण कुमार और पीयूष चावला जैसे दिग्गजों की मौजूदगी ने इस इवेंट को और भी ग्लैमरस बना दिया.
रिंकू की मेहनत की कहानी भी छाई चर्चा में
1997 में अलीगढ़ के एक बेहद साधारण परिवार में जन्मे रिंकू सिंह आज देश के जाने-माने क्रिकेटरों में गिने जाते हैं. IPL 2023 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक ही ओवर में 5 छक्के मारकर वह रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए थे. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली और तब से वे क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 546 रन और दो वनडे में 55 रन बनाकर रिंकू ने खुद को साबित किया है.
ये भी पढ़ेंः जोरदार धमाकों की आवाजें, गाड़ियों को फूंका... लॉस एंजिल्स में हालात खराब, आखिर क्यों भड़की हिंसा?