MP पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार बनने का मौका, इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता और सैलरी

    MP Police Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू कर दी है.

    MP Police Sub Inspectors and Subedar Recruitment 2025 check details
    Image Source: Social Media

    MP Police Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2025 से MPESB की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह अवसर उन सभी युवा उम्मीदवारों के लिए सुनहरा है, जो पुलिस विभाग में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं.

    आवेदन की अंतिम तिथि और सुधार की सुविधा

    एमपीईएसबी ने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. आवेदन की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2025 रखी गई है. यदि किसी कारणवश आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो जाए, तो इसे सुधारने की सुविधा 27 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक उपलब्ध होगी.

    योग्यता और आवेदन फीस

    इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होना अनिवार्य है. आयु सीमा के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 33 वर्ष और आरक्षित वर्ग के लिए 38 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अतिरिक्त छूट दी जाएगी. आयु की गणना 10 नवंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी. आवेदन फीस की बात करें तो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹200 और SC/ST/OBC/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹100 निर्धारित की गई है.

    पदों का विवरण

    • इस भर्ती के तहत कुल लगभग 500 पदों को भरा जाएगा. 
    • सूबेदार: 28 पद
    • सब इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी, विशेष सशस्त्र बल): 95 पद
    • सब इंस्पेक्टर (सामान्य ड्यूटी, अन्य बल): 377 पद

    सैलरी और वेतनमान

    एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 में चयनित सभी पदों का वेतनमान लेवल-9 के अनुसार तय किया गया है, जो ₹36,200 से ₹1,14,800 प्रतिमाह तक होगा. यह वेतनमान उम्मीदवारों के लिए आकर्षक वित्तीय लाभ प्रदान करता है.

    परीक्षा की तिथि और प्रक्रिया

    इस भर्ती की लिखित परीक्षा 9 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा के प्रवेश पत्र और केंद्र की जानकारी कुछ दिन पहले MPESB की वेबसाइट पर जारी की जाएगी. भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी, दिशानिर्देश और आधिकारिक विज्ञापन esb.mp.gov.in पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन पढ़ने की सलाह दी जाती है ताकि किसी प्रकार की गलती से बचा जा सके.

    ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के किसानों को मोहन सरकार का बड़ा तोहफा, अब सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा बिजली कनेक्शन