MP Electricity Connection: मध्य प्रदेश के किसानों और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. राज्य सरकार और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPCZ) ने एक नई योजना शुरू की है, जिससे अब कृषि पंप या घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए भारी भरकम रकम चुकाने की जरूरत नहीं रहेगी. अब मात्र ₹5 में वैध बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा.
किसानों के लिए नई उम्मीद
राज्य शासन के निर्देश पर शुरू की गई यह पहल “सहज सरल बिजली संयोजन योजना” नाम से चलाई जा रही है. इसका उद्देश्य है कि किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को कम लागत में वैध बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जा सके. इस कदम से किसानों की आर्थिक बोझ में कमी आएगी और रबी सीजन के दौरान सिंचाई के लिए उन्हें पर्याप्त बिजली सुविधा मिलेगी. साथ ही, कंपनी का मानना है कि यह योजना विद्युत चोरी और गैरकानूनी कनेक्शनों पर भी प्रभावी रोक लगाएगी.
अब तक जारी हुए 13,091 नए कनेक्शन
बैतूल वृत प्रबंधक के अनुसार, जिले के तीनों संभागों में अब तक 13,091 नए कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं. इनमें से 7,388 कृषि पंप संयोजन और 5,703 घरेलू कनेक्शन शामिल हैं. यह आंकड़ा बताता है कि ग्रामीण क्षेत्र के किसान और उपभोक्ता इस योजना को लेकर काफी उत्साहित हैं और वैध बिजली कनेक्शन लेने में सक्रियता दिखा रहे हैं.
बिना वैध कनेक्शन वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
कंपनी ने साफ चेतावनी दी है कि जो उपभोक्ता बिना वैध कनेक्शन के बिजली का उपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसमें भारी जुर्माना, कोर्ट केस, और सजा तक का प्रावधान है. इसलिए कंपनी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने निकटतम विद्युत वितरण केंद्र पर जाकर तुरंत वैध कनेक्शन प्राप्त करें.
उपभोक्ताओं के लिए सलाह
MPCZ ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वैध कनेक्शन लेने से न केवल कानूनी परेशानियों से बचा जा सकता है, बल्कि नियमित और स्थिर बिजली सप्लाई का लाभ भी मिलता है. किसानों के लिए यह कदम रबी सीजन के दौरान बेहतर उत्पादन और सिंचाई की निरंतरता के लिए अहम साबित होगा.
ये भी पढ़ें: MP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में किस विषय से कितने नंबर के सवाल आएंगे? एग्जाम से पहले चेक करें पैटर्न