झारखंड मुक्ति मोर्चा की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माझी एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गईं. यह हादसा उनके साथ उनके बेटे और बहू के भी घायल होने का कारण बना है. महुआ माझी, जो हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने गई थीं, झारखंड लौटते समय इस भीषण दुर्घटना का सामना कर बैठीं.
यह हादसा झारखंड के लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच 75 पर हुआ, जब महुआ माझी की कार की टक्कर सामने से आ रहे एक ट्रक से हो गई. इस दुर्घटना में महुआ माझी, उनके बेटे सोमबीत माझी, बहू कृति माझी, और कार चालक भूपेंद्र बास्की सभी घायल हो गए.
रांची के अस्पताल में भर्ती
हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद लातेहार पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम किया. महुआ माझी और उनके परिवार को प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स अस्पताल भेजे जाने का निर्देश था, लेकिन अंततः उन्हें रांची के निजी अस्पताल, आर्किड मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
कार ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा
जानकारी के अनुसार, महुआ माझी के बाएं हाथ में फ्रैक्चर की चोट आई है, जबकि अन्य घायलों की हालत भी गंभीर है, और उनका इलाज जारी है. हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि कार ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है.
महुआ माझी, जो महाकुंभ से स्नान करने के बाद झारखंड लौट रही थीं, फिलहाल अस्पताल में इलाज करवा रही हैं. उनके समर्थकों और पार्टी के सदस्यों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
ये भी पढ़ेंः 'आप लाइफ से निकल जाओगे, पर वो आइटम...', तलाक की 'अफवाहों' से पहले गोविंदा की पत्नी ने खोल दिया था बड़ा 'राज'