'आप लाइफ से निकल जाओगे, पर वो आइटम...', तलाक की 'अफवाहों' से पहले गोविंदा की पत्नी ने खोल दिया था बड़ा 'राज'

खबरें आ रही हैं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के रिश्ते में दरार आ गई है.

Govinda wife had revealed a big secret before the rumours of divorce
गोविंदा और उनकी पत्नी | Instagram

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा इस समय मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. खबरें आ रही हैं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों के बीच तलाक हो सकता है. हालांकि, इस बारे में न तो गोविंदा और न ही उनकी पत्नी सुनीता ने कोई आधिकारिक बयान दिया है. इसके बावजूद, कुछ समय से सोशल मीडिया पर सुनीता के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनसे लोग यह कयास लगा रहे हैं कि तलाक की खबरों में कोई न कोई सच्चाई हो सकती है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में सुनीता ने अपनी जिंदगी और रिश्ते को लेकर कुछ अहम बातें कही थीं, जिनसे तलाक की चर्चाओं को और बल मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा का अफेयर एक मराठी एक्ट्रेस के साथ होने की चर्चा है, जिससे उनके रिश्ते में तनाव आ गया है. हालांकि, इस मामले में क्या सच है, यह तो केवल गोविंदा और सुनीता ही जानते हैं, लेकिन सुनीता के एक महीने पहले दिए गए इंटरव्यू ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है.

सुनीता का वायरल इंटरव्यू: रिश्ते में क्या था इशारा?

सुनीता अहूजा का एक पुराना वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो में वे अपनी बेटी टीना के साथ एक इंटरव्यू में भाग ले रही थीं. इस दौरान, जब उनसे गोविंदा के बारे में पूछा गया, तो सुनीता ने अपनी राय बेहद बेबाकी से रखी. उन्होंने कहा, "हमें कभी नहीं लगता कि हम पति-पत्नी हैं, मैं उन्हें हमेशा 'अबे' कहकर बुलाती हूं. मुझे कभी यकीन ही नहीं हुआ कि वह मेरा पति है."

इसके बाद सुनीता ने अपनी लाइफ और रिश्ते पर कुछ दिलचस्प टिप्स भी दीं, जिसमें उन्होंने कहा, "आपके बॉयफ्रेंड और पति से यह मत कहना कि वह कुछ नहीं करता है. वह ऐसा कुछ करेगा कि निकलने में आपको दो साल लग जाएंगे, लेकिन वह आइटम कभी नहीं निकलेगी. ऐसे रिश्ते का कोई अंत नहीं होता." उनके इन शब्दों को अब तलाक की अटकलों से जोड़ा जा रहा है.

गोविंदा और सुनीता की शादी

गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात बचपन में ही हुई थी, लेकिन शुरुआत में उनके बीच किसी प्रकार की दोस्ती नहीं थी. दोनों अक्सर लड़ते रहते थे, लेकिन डांस के कारण दोनों की दोस्ती शुरू हुई, और फिर एक-दूसरे को डेट करने लगे. हालांकि, सुनीता के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला लिया.

अब शादी के इतने सालों बाद दोनों के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. इस बदलाव के बीच सुनीता का यह पुराना बयान और वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गए हैं. क्या सच में यह जोड़ी अलग हो रही है, या यह सिर्फ अफवाहें हैं? यह तो समय ही बताएगा, लेकिन अब सभी की नजरें इस रिश्ते पर बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि पर 'हर हर शंभू' गीत की धूम, सोशल मीडिया पर बना लोगों का 'फेवरेट'; खूब किया जा रहा पसंद