Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana: मध्य प्रदेश के 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने घोषणा की है कि जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, उन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.
शुक्रवार को लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए, जिसके तहत राज्यभर के जिला शिक्षा अधिकारियों को छात्रों के बैंक खातों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं.
इस योजना के तहत मिलेगा लाभ
यह योजना ‘मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना’ के तहत चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य उन प्रतिभाशाली छात्रों को तकनीकी संसाधनों से सशक्त बनाना है, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता पाई है. लोक शिक्षण संचालक डीके कुशवाहा द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि केवल उन्हीं छात्रों की जानकारी भेजी जाए जिनके बैंक खाते खुद उनके नाम पर हों. पिछले वर्षों में कई मामलों में राशि गलत खातों में भेजे जाने या तकनीकी गड़बड़ियों के कारण छात्रों को समय पर लाभ नहीं मिल पाया था. इस बार इस गलती को दोहराने से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.
पात्र छात्रों की लिस्ट पोर्टल पर उपलब्ध
माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल ने इस योजना के पात्र छात्रों की सूची अपने पोर्टल पर अपलोड कर दी है. छात्र-छात्राएं अपने नाम की पुष्टि के लिए पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं. जैसे ही यह सूचना टॉपर्स छात्रों तक पहुंची, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. कई छात्रों ने कहा कि यह प्रोत्साहन उन्हें आगे की पढ़ाई में तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगा और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा.
योजना का उद्देश्य
इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के मेधावी छात्र डिजिटल युग की आवश्यकताओं से लैस हों. लैपटॉप के लिए दी जा रही आर्थिक सहायता न केवल तकनीकी विकास को बढ़ावा दे., बल्कि डिजिटल शिक्षा को और सुलभ और प्रभावशाली बनाए.
ये भी पढ़ें: MP के भिंड जिले की हो गई मौत! तहसीलदार ने जारी कर दिया डेथ सर्टिफिकेट, फिर हुआ ये एक्शन