होने वाले दामाद के साथ भाग चुकी सास पकड़ी गई, नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है.  यहां एक महिला अपनी ही बेटी की शादी से 10 दिन पहले उसके होने वाले दूल्हे के साथ भाग गई थी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह मामला काफी समय से चर्चा में बना हुआ है.

    होने वाले दामाद के साथ भाग चुकी सास पकड़ी गई, नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार
    Image Source: Social Media

    उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है.  यहां एक महिला अपनी ही बेटी की शादी से 10 दिन पहले उसके होने वाले दूल्हे के साथ भाग गई थी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह मामला काफी समय से चर्चा में बना हुआ है.

    क्या है पूरा मामला?

    अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी राहुल नाम के युवक से तय की थी, जो छर्रा इलाके का रहने वाला है. शादी की तारीख 16 अप्रैल तय की गई थी और 2 अप्रैल को 'पीली चिट्ठी' (शादी का निमंत्रण) भी भेज दी गई थी.

    सास-दामाद की फोन पर बढ़ती नजदीकियां

    जबसे शादी पक्की हुई थी, राहुल अपनी होने वाली सास अपना देवी से घंटों फोन पर बातें करता था. घरवालों को जब इस बात का शक हुआ तो उन्होंने महिला को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। बात इतनी बढ़ गई कि 6 अप्रैल को दोनों मिलकर घर से कैश और ज्वेलरी लेकर भाग गए. महिला घर की अलमारी से करीब 2.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गई. जब परिवार वालों को यह बात पता चली तो सब हैरान रह गए. उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की.

    कैसे पकड़े गए दोनों?

    भागने के बाद दोनों के मोबाइल बंद थे, जिससे उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी. लेकिन मंगलवार को राहुल ने अपना फोन ऑन कर दिया, जिससे पुलिस को उनकी लोकेशन नेपाल बॉर्डर के पास मिल गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बुधवार को दोनों को नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया। संयोग की बात यह रही कि इसी दिन लड़की की शादी की तारीख भी थी.

    पुलिस ने किया गिरफ्तार 

    पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है. परिजनों का कहना है कि ये उनके साथ भरोसे और रिश्ते का बड़ा धोखा है. यह मामला न केवल हैरान करने वाला है, बल्कि यह भी दिखाता है कि रिश्तों में विश्वास टूट जाए तो कितनी बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.