'भगवान ऐसी मां किसी को न दे', अलीगढ़ में दामाद संग भागी सास अब कहां है? सामने आई ये बड़ी जानकारी

    अलीगढ़ के मनोहरपुर गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी से ठीक 9 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया.

    mother in law eloped Aligarh
    Image Source: Social Media

    अलीगढ़ के मनोहरपुर गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी से ठीक 9 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया. ये खबर सामने आते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और दुल्हन का परिवार सदमे में आ गया है.

    जिस दिन से ये घटना हुई है, दुल्हन शिवानी और उसके पिता जितेंद्र कुमार ने खुद को घर में बंद कर लिया है. दोनों किसी से बात नहीं कर रहे. बस इतना कहा, "भगवान किसी को ऐसी मां न दे."

    क्या है पूरा मामला?

    गांव मनोहरपुर के जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी की शादी राहुल नाम के युवक से तय की थी, जो छर्रा इलाके का रहने वाला है. शादी की तारीख 16 अप्रैल तय हुई थी और कार्ड भी छप चुके थे. लेकिन, शादी से 9 दिन पहले राहुल अपनी होने वाली सास (यानी जितेंद्र की पत्नी) के साथ भाग गया.

    घर से जाते वक्त महिला करीब 5 लाख के गहने और 3 लाख रुपये नकद भी लेकर चली गई. ये सारा सामान बेटी की शादी के लिए जोड़ा गया था. जितेंद्र ने बताया, “मैंने राहुल को फोन किया तो पहले उसने कहा कि मेरी बीवी उसके साथ नहीं है, लेकिन बाद में खुद ही कबूल किया और उल्टा मुझे ही कहने लगा कि तुमने अपनी पत्नी को 20 साल टॉर्चर किया, अब उसे भूल जाओ.”

    परिवार की मांग क्या है?

    दुल्हन शिवानी और उसके पिता जितेंद्र का साफ कहना है, “अब हमारे लिए दोनों (दामाद और पत्नी) मर चुके हैं. बस हमें घर का सारा सामान वापस चाहिए, जो वो लेकर भागे हैं."

    पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोनों उत्तराखंड के रुद्रपुर में हैं. यूपी पुलिस वहां भी पहुंची, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला. ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपनी लोकेशन बदल ली है. अब पुलिस दोबारा सर्विलांस की मदद से उनकी तलाश कर रही है. बता दें, राहुल पहले रुद्रपुर में काम करता था, इसलिए अंदेशा है कि दोनों वहीं छिपे हो सकते हैं. फिलहाल, परिवार सदमे में है और समाज में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

    ये भी पढ़ेंः भीषण आंधी-बारिश में ढह गया बिहार का ये पीपा पुल, यूपी के कई गांवों से संपर्क टूटा; नांव अब एकमात्र सहारा