घर खरीदने के लिए ये है देश का सबसे किफायती शहर, महज इतनी देनी होती है EMI

    Most Affordable Houses In India: किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो, लेकिन कभी बजट की कमी तो कभी बढ़ती प्रॉपर्टी की कीमतें इस सपने को पूरा करने में बाधा बन जाती हैं.

    most affordable cities in india to buy house only this much of the income goes into emi
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Most Affordable Houses In India: किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो, लेकिन कभी बजट की कमी तो कभी बढ़ती प्रॉपर्टी की कीमतें इस सपने को पूरा करने में बाधा बन जाती हैं. महंगे लोन रेट्स और घरों की बढ़ती कीमतें इसे और भी कठिन बना देती हैं. हालांकि, अब कुछ ऐसे शहर हैं जहां आपको बहुत कम EMI पर अपना घर मिल सकता है. इन शहरों में घर खरीदना न सिर्फ किफायती है, बल्कि इसके लिए न तो बड़ी डाउन पेमेंट की जरूरत है और न ही भारी बैंक लोन का झंझट.

    कहां मिल रहा है सबसे सस्ता घर?

    अगर आप सोच रहे हैं कि भारत में सबसे सस्ता घर कहां मिलेगा, तो आपको बता दें कि यह घर अहमदाबाद में मिल रहा है. नाइट फ्रैंक इंडिया की H1 2025 अफोर्डेबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद देश का सबसे किफायती हाउसिंग मार्केट है. अहमदाबाद में होम लोन की एवरेज EMI सिर्फ मंथली इनकम के 18% के बराबर होती है, जो अन्य शहरों के मुकाबले काफी कम है. 

    यहां के मुकाबले पुणे (22%) और कोलकाता (23%) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा, RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के चलते 2025 की पहली छमाही में घर खरीदना और भी आसान हो गया है. इससे कई शहरों में घर खरीदना पहले से कम खर्चीला हो चुका है.

    कहां है घर खरीदना सबसे महंगा?

    दूसरी तरफ, अगर आप सोच रहे हैं कि देश में सबसे महंगे शहर कौन से हैं, तो मुंबई सबसे महंगा शहर है. यहां घर खरीदना आम आदमी के लिए बेहद कठिन है. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में घर खरीदने के लिए एक आम परिवार को अपनी कुल कमाई का 48% हिस्सा हर महीने EMI में देना पड़ता है. 

    पिछले कुछ वर्षों में यह आंकड़ा थोड़ा कम हुआ है, लेकिन फिर भी अन्य शहरों के मुकाबले यह बेहद महंगा है. वहीं, दिल्ली-NCR और बेंगलुरु में EMI का बोझ 30% के आसपास है, जो मुंबई की तुलना में थोड़ा सस्ता तो है, लेकिन अभी भी कई लोगों के लिए यह सपना ही बना हुआ है.

    ये भी पढ़ें: 100 सालों बाद लगने वाला है सबसे लंबा सूर्यग्रहण, 6 मिनट तक छा जाएगा अंधेरा, इन देशों में दिखेगा असर