भारत से पंगा लेकर बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान, अर्थव्यवस्था को लगेगा तगड़ा झटका, मूडीज की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

    Moody Report: पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर से कड़वाहट बढ़ गई है. जहां दोनों देशों ने कूटनीतिक और व्यापारिक संबंधों में कटौती कर दी है, वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने एक अहम चेतावनी दी है. मूडीज का कहना है कि इस बढ़ते तनाव का सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान की पहले से ही कमजोर अर्थव्यवस्था को लग सकता है.

    moody report india pakistan conflict pak financial collapse
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    Moody Report: पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर से कड़वाहट बढ़ गई है. जहां दोनों देशों ने कूटनीतिक और व्यापारिक संबंधों में कटौती कर दी है, वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने एक अहम चेतावनी दी है. मूडीज का कहना है कि इस बढ़ते तनाव का सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान की पहले से ही कमजोर अर्थव्यवस्था को लग सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह स्थिति लंबे समय तक बनी रही, तो पाकिस्तान को विदेशी मदद जुटाने में भारी परेशानी होगी. इसके विपरीत, भारत की अर्थव्यवस्था इस तनाव से फिलहाल ज्यादा प्रभावित नहीं होगी

    पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा

    पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था हाल के महीनों में आईएमएफ की सहायता से थोड़ी स्थिर हुई थी, लेकिन अब बढ़ता तनाव विदेशी निवेशकों और संस्थाओं को पीछे खींच सकता है. मूडीज का मानना है कि पाकिस्तान के पास पहले ही सीमित विदेशी मुद्रा भंडार है, और आने वाले वर्षों में उसे बड़ी मात्रा में कर्ज चुकाना है. ऐसी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और फंडिंग बंद होने से आर्थिक हालात और बिगड़ सकते हैं. साथ ही, सरकार का ध्यान आर्थिक सुधारों से हटकर रक्षा और सुरक्षा पर केंद्रित हो सकता है, जिससे मौजूदा सुधार प्रक्रिया पर विराम लग सकता है.

    भारत की स्थिति बेहतर, पर चौकसी जरूरी

    भारत के लिए मूडीज की रिपोर्ट तुलनात्मक रूप से राहत देने वाली है. भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार पहले से ही बहुत सीमित है. 2024 में भारत के कुल निर्यात का केवल 0.5% पाकिस्तान को गया था. ऐसे में व्यापारिक संबंधों के टूटने से भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, मूडीज ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि अगर यह तनाव लम्बे समय तक बना रहा, तो भारत को रक्षा बजट बढ़ाना पड़ सकता है. इससे वित्तीय घाटा बढ़ सकता है और आर्थिक सुधारों की गति पर असर पड़ सकता है. 

    मूडीज की रेटिंग

    मौजूदा स्थिति को देखते हुए मूडीज ने पाकिस्तान की रेटिंग Caa2 पर बरकरार रखी है, हालांकि आउटलुक पॉजिटिव बताया गया है. भारत की रेटिंग Baa3 है, जिसका आउटलुक स्थिर है. एजेंसी का मानना है कि दोनों देशों के बीच तनाव लंबे समय से बना हुआ है और अतीत में भी ऐसे टकराव होते रहे हैं. मूडीज का मानना है कि यह हालिया विवाद किसी बड़े युद्ध का रूप लेगा.

    ये भी पढ़ें: हमले से पहले ही कांपने लगा पाकिस्तान, भूकंप के झटकों से हिली धरती, लोगों में दहशत का माहौल