हमले से पहले ही कांपने लगा पाकिस्तान, भूकंप के झटकों से हिली धरती, लोगों में दहशत का माहौल

    Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान में एक बार फिर धरती हिल गई. खैबर-पख्तूनख्वा और आसपास के इलाकों में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है. झटकों के बाद दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदानों की ओर दौड़ पड़े. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.

    Pakistan trembles as earthquake of magnitude 4.2 hits the country
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान में एक बार फिर धरती हिल गई. खैबर-पख्तूनख्वा और आसपास के इलाकों में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है. झटकों के बाद दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदानों की ओर दौड़ पड़े. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.

    एक हफ्ते में तीसरी बार हिली पाक की धरती

    पाकिस्तान में बीते सात दिनों में यह तीसरी बार है जब भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया है. 30 अप्रैल 2025 को आए भूकंप की तीव्रता 4.4 थी, जबकि 3 मई को अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 4.3 थी. यह भूकंप 15 किलोमीटर की गहराई में आया था.

    अप्रैल में भी डगमगाई थी ज़मीन

    इससे पहले 12 अप्रैल को पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. भूकंप की तीव्रता अधिक होने के कारण लोगों में दहशत फैल गई थी, हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी.

    पड़ोसी देशों में भी महसूस हुए झटके

    केवल पाकिस्तान ही नहीं, अमेरिका के टेक्सास राज्य और भारत के गुजरात में भी हाल के दिनों में धरती हिली है. टेक्सास में 5.3 तीव्रता का भूकंप शनिवार रात को महसूस किया गया, जबकि 2 मई को गुजरात के बनासकांठा जिले में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया. वहीं बीते 2 मई को दक्षिणी अमेरिका के चिली और अर्जेंटीना के तटीय इलाकों में शक्तिशाली भूकंप ने तबाही मचा दी. रिक्टर स्केल पर इसती तीव्रता 7.5 दर्ज की गई. 

    ये भी पढ़ें: 'आतंकवाद के खिलाफ हम भारत के साथ..', पुतिन ने PM मोदी को मिलाया फोन, PAK के खिलाफ कर दिया बड़ा ऐलान