कभी आपने सोचा है कि क्रिकेट के मैदान पर तेज गेंदबाज कितनी दूरी तय करता है? दर्शकों के लिए तो यह बस कुछ कदमों का रन-अप होता है, लेकिन मोहम्मद सिराज जैसे जुनूनी गेंदबाज के लिए यह दूरी किसी लंबी मैराथन से कम नहीं. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में सिराज ने सिर्फ विकेट ही नहीं चटकाए, बल्कि ऐसी दूरी नाप डाली कि सुनकर एथलेटिक्स के खिलाड़ी भी हैरान रह जाएं.
इस 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सिराज ने कुल 185.3 ओवर डाले. यानी उन्होंने 1113 गेंदें फेंकीं. उनके औसत रन-अप को 14 मीटर मानें तो हर गेंद के लिए आने-जाने में करीब 28 मीटर की दूरी तय हुई. जब इन सभी गेंदों की दूरी को जोड़ते हैं, तो यह आंकड़ा 31 किलोमीटर से भी अधिक निकलता है.
हाफ मैराथन से 10 किलोमीटर ज्यादा
ओलंपिक का हाफ मैराथन जहां करीब 21 किलोमीटर का होता है, वहीं सिराज की यह ‘गेंदबाजी दौड़’ उससे पूरे 10 किलोमीटर ज्यादा रही. अगर इसे 42.19 किलोमीटर के पूरे मैराथन से तुलना करें, तो सिराज सिर्फ 11 किलोमीटर पीछे रह गए. और ये सब कुछ उन्होंने नेट प्रैक्टिस या अलग ट्रेनिंग में नहीं, बल्कि लाइव मैच की परिस्थितियों में किया.
सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, फील्डिंग और बल्लेबाजी भी
यह दूरी सिर्फ गेंदबाजी के रन-अप की है. अगर हम इसमें उनकी बल्लेबाजी के दौरान क्रीज पर भागी दूरी और फील्डिंग करते हुए कवर की गई जमीन को जोड़ दें, तो यह आंकड़ा और भी बड़ा हो जाएगा. इंग्लैंड की धरती पर सिराज ने पसीना यूं ही नहीं बहाया—उस मेहनत का नतीजा था 23 विकेट और सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज का खिताब.
फिटनेस का नया पैमाना
तेज गेंदबाजी में लगातार स्प्रिंट करना, दिनभर मैदान पर सक्रिय रहना और फिर भी अगले दिन ताजा दम होकर उतरना—यह सिराज की फिटनेस और मानसिक मजबूती का सबूत है. उनके लिए थकान शायद शब्दकोश का हिस्सा ही नहीं. यही कारण है कि उनका हर स्पेल बल्लेबाजों के लिए एक नई चुनौती लेकर आता है.
यह भी पढ़ें: PAK की भारी बेइज्जती! पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लंदन में किया ये गंदा काम, पुलिस उठा ले गई अपने साथ