PAK की भारी बेइज्जती! पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लंदन में किया ये गंदा काम, पुलिस उठा ले गई अपने साथ

    Pakistan Cricketer Haider Ali arrested: पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर विवादों के घेरे में है. इस बार मामला सिर्फ अनुशासन का नहीं, बल्कि एक गंभीर आपराधिक आरोप का है. टीम के युवा खिलाड़ी हैदर अली को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है.

    Pakistani cricketer Haider Ali did rape in London police arrested him
    Image Source: Instagram

    Pakistan Cricketer Haider Ali arrested: पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर विवादों के घेरे में है. इस बार मामला सिर्फ अनुशासन का नहीं, बल्कि एक गंभीर आपराधिक आरोप का है. टीम के युवा खिलाड़ी हैदर अली को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह पाकिस्तान की 'ए' टीम यानी पाकिस्तान शाहीन के साथ यूनाइटेड किंगडम (UK) दौरे पर थे.

    रिपोर्ट्स के अनुसार, हैदर अली को 3 अगस्त को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब पाकिस्तान शाहीन की टीम MCSAC के खिलाफ एक मैच खेल रही थी. उन्हें बेकेनहम ग्राउंड से हिरासत में लिया गया. सूत्रों के मुताबिक, शिकायतकर्ता एक पाकिस्तानी मूल की युवती है, जिसने हैदर पर बलात्कार का आरोप लगाया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हैदर को गिरफ्तार किया और उनका पासपोर्ट ज़ब्त कर लिया गया.

    जमानत मिली, लेकिन दौरे से बाहर

    गिरफ्तारी के बाद हैदर को जमानत मिल गई है, लेकिन अब वह यूके नहीं छोड़ सकते. इस गंभीर घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. PCB के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, “हमें इस मामले और जांच के बारे में जानकारी मिली है. जांच पूरी होने तक हैदर अली को निलंबित कर दिया गया है. हम यूके में भी अपनी आंतरिक जांच शुरू कर रहे हैं.”

    गिरफ्तारी के वक्त फूट-फूटकर रो पड़े हैदर

    सूत्रों का कहना है कि जब पुलिस हैदर को मैदान से गिरफ्तार करने आई, तो वह फूट-फूटकर रोने लगे और खुद को बेकसूर बताया. फिलहाल मामले की जांच जारी है और PCB ने कानूनी सहायता देने की बात कही है.

    यूके दौरे का विवरण

    पाकिस्तान शाहीन का यह दौरा 17 जुलाई से 6 अगस्त तक चला. इस दौरान टीम ने दो तीन दिवसीय मैच खेले. तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में 2-1 से जीत दर्ज की. टीम के ज़्यादातर खिलाड़ी 7 अगस्त को पाकिस्तान लौट चुके हैं, लेकिन कप्तान सऊद शकील और हैदर यूके में ही रुके हुए हैं.

    हैदर अली का क्रिकेट करियर

    उम्र: 24 साल

    पाकिस्तान के लिए खेले: 2 वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच

    आखिरी बार 2023 के एशियाई खेलों में दिखे थे

    2020 में खेले अंडर-19 वर्ल्ड कप, जहां भारत के यशस्वी जायसवाल भी उभरे थे

    हैदर को एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ माना जाता है, लेकिन यह मामला उनके करियर को गहरा झटका दे सकता है.

    क्या आगे होगा?

    अब सभी की नजरें इस केस की जांच पर टिकी हैं. अगर आरोप सिद्ध होते हैं तो हैदर का अंतरराष्ट्रीय करियर खतरे में पड़ सकता है. PCB ने साफ कर दिया है कि वे जांच के परिणामों के आधार पर अगला कदम उठाएंगे.

    ये भी पढ़ें- अब और पावरफुल हुआ Chatgpt, अब करेगा नया कमाल; फ्री में कर पाएंगे इस्तेमाल