Mohammed Shami left from team india squad: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब एक और अनुभवी खिलाड़ी का टेस्ट करियर खतरे में नजर आ रहा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है. बीसीसीआई (BCCI) के फैसले से शमी के टेस्ट करियर पर स्थायी विराम लगने की आशंका बढ़ गई है.
फिटनेस बना सबसे बड़ा कारण
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने चयनकर्ताओं को जानकारी दी है कि शमी की फिटनेस फिलहाल लंबे स्पेल के लिए उपयुक्त नहीं है. 34 वर्षीय शमी अभी पूरी तरह से रिकवरी मोड में हैं और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका लगातार खेलना मुश्किल हो सकता है. चयनकर्ता ऐसे तेज गेंदबाजों को टीम में देखना चाहते हैं जो लंबे स्पेल में बिना थके गेंदबाजी कर सकें.
आईपीएल फॉर्म भी चिंता का कारण
शमी का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है. उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 11.23 रहा, जो कि किसी अनुभवी गेंदबाज के लिए चिंता की बात है. बोर्ड का मानना है कि टी20 में चार ओवर फेंकने से खिलाड़ी की टेस्ट फॉर्म का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, खासकर तब जब इंग्लैंड जैसी जगह पर तेज गेंदबाजों से दिन में 15-20 ओवर तक गेंदबाजी की उम्मीद की जाती है.
टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद धुंधली
शमी ने आखिरी टेस्ट जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद से वह टेस्ट टीम से बाहर हैं. चोट से उबरने के बाद उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में वापसी की, लेकिन प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए.
बीसीसीआई अब युवा खिलाड़ियों पर दांव लगा रही है और रोहित, विराट, अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के जाने के बाद एक नई टीम तैयार करने के मिशन में है. ऐसे में शमी अगर इंग्लैंड दौरे से बाहर होते हैं, तो उनकी टेस्ट टीम में वापसी बेहद मुश्किल हो सकती है.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे को मिली कप्तानी, IPL के कई नाम शामिल