मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ मचाया तहलका, ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

    ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में एक शानदार मुकाबला हो रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गेंद और बल्ले दोनों से बेजोड़ प्रदर्शन किया है.

    Mitchell Starc broke Stuart Broads record for the most runs by a No 9 batter in Tests
    Image Source: Social Media

    ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में एक शानदार मुकाबला हो रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गेंद और बल्ले दोनों से बेजोड़ प्रदर्शन किया है. पहली पारी में जहां उन्होंने गेंद से 6 विकेट लेकर अपनी टीम को मजबूत किया, वहीं बल्ले से भी उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बना दिया.

    बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन

    मिचेल स्टार्क ने गाबा टेस्ट की पहली पारी में 141 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल थे. इस पारी के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के पास था, जिन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 1389 रन बनाए थे. अब स्टार्क ने 64 टेस्ट मैचों में 1408 रन बनाकर ब्रॉड का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी हैं, जिनके नाम 66 टेस्ट मैचों में 1245 रन हैं.

    एक और ऐतिहासिक उपलब्धि

    अपनी पारी के दौरान, स्टार्क ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. वह ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा रन और 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इस से पहले यह कारनामा श्रीलंका के दिलरुवान परेरा और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने किया था. अब स्टार्क का नाम भी इस विशेष सूची में शामिल हो चुका है.

    ऑस्ट्रेलिया की शानदार पहली पारी

    इस शानदार प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 511 रन बनाए. खास बात यह है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं बनाया, फिर भी टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया. इससे पहले 2013 में, गाबा टेस्ट में मिचेल जॉनसन ने 64 रन बनाकर और 42 रन पर 5 विकेट लेकर इसी तरह की उपलब्धि हासिल की थी. इस बार स्टार्क ने वही करिश्मा दोहराया, और ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की बढ़त दिलाई.

    ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा पर बढ़ा दबाव, निर्णायक वनडे से पहले उठने लगे सवाल, क्या प्लेइंग XI से बाहर होंगे?