सुहागरात पर कौन सी वो पांच गलतियां कर बैठते हैं मर्द? मुश्किल में पड़ जाता है रिलेशन

    शादी के बाद हर कपल चाहता है कि उनकी सुहागरात एक खूबसूरत और यादगार अनुभव हो. लेकिन अक्सर इस खास मौके पर पुरुष कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनसे पल खराब हो जाता है और दोनों के बीच रिश्ते में शुरुआत से ही खटास आ सकती है.

    Mistakes that men does at thier first wedding night
    Image Source: Freepik

    शादी के बाद हर कपल चाहता है कि उनकी सुहागरात एक खूबसूरत और यादगार अनुभव हो. लेकिन अक्सर इस खास मौके पर पुरुष कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनसे पल खराब हो जाता है और दोनों के बीच रिश्ते में शुरुआत से ही खटास आ सकती है. अगर पुरुष कुछ बातों का ध्यान रखें तो सुहागरात को सहज और खास बनाया जा सकता है.

    आइए जानते हैं सुहागरात पर पुरुष किन-किन गलतियों से बचें

    1. जल्दबाजी और उतावलापन
    कई बार पुरुष शादी की पहली रात को लेकर इतने उत्साहित हो जाते हैं कि वे जरूरत से ज्यादा जल्दबाजी कर बैठते हैं. खासकर वे लोग जो पहले कभी रिलेशनशिप में नहीं रहे होते, वे इस पल को लेकर काफी उतावले हो जाते हैं. जबकि इस समय सबसे जरूरी है शांति और धैर्य. किसी भी तरह की हड़बड़ी आपके रिश्ते की शुरुआत को गलत दिशा में ले जा सकती है.

    2. फिल्मों जैसी उम्मीद करना
    अक्सर पुरुष फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाए गए सीन से सुहागरात की तुलना करने लगते हैं. वे सोचते हैं कि सबकुछ वैसा ही परफेक्ट होगा, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता. फिल्मी सीन महज कल्पना होते हैं और असली जिंदगी में चीजें सहज और अपनी गति से होती हैं. इसलिए बेवजह की उम्मीदों से बचें और हर पल को स्वाभाविक रूप से लें.

    3. खुद पर परफॉर्मेंस का दबाव बनाना
    सुहागरात को लेकर पुरुष खुद पर बेवजह का परफॉर्मेंस प्रेशर बना लेते हैं. वे सोचते हैं कि सबकुछ बिल्कुल परफेक्ट होना चाहिए. इस मानसिक दबाव का असर आपकी सहजता और परफॉर्मेंस दोनों पर पड़ सकता है. इसलिए बेहतर यही है कि किसी भी तरह का तनाव न लें, क्योंकि यह रात केवल शारीरिक नहीं, भावनात्मक जुड़ाव का भी समय होता है.

    4. शादी की थकान या गुस्सा साथ न लाएं
    शादी के दौरान भागदौड़, छोटी-मोटी गलतियां या किसी बात पर गुस्सा आना सामान्य है. लेकिन कई बार पुरुष शादी के दिन हुए झगड़े या तनाव को सुहागरात तक खींच लाते हैं, जो रिश्ते की शुरुआत में दूरी पैदा कर सकता है. शादी के फंक्शन की कमियां भूलकर नई शुरुआत को पूरे दिल से स्वीकार करना जरूरी है.

    5. अपनी पत्नी को समय दें
    सुहागरात पर यह न भूलें कि आपकी पार्टनर भी इस पल में नई होती है. हो सकता है वह भी नर्वस हो, घबराई हुई हो या भावनात्मक रूप से थोड़ा असहज महसूस कर रही हो. ऐसे में आपको उसे समय देना चाहिए, बातचीत करनी चाहिए और उसे कंफर्टेबल फील कराना चाहिए. यही तरीका है जिससे आप दोनों के बीच भरोसे और प्यार की मजबूत नींव रख सकते हैं.

    यह भी पढ़ें:  बार-बार क्यों लेट हो रहे हैं पीरियड्स? इग्नोर करना बन सकता है जी का जंजाल; जानें बड़ी प्रॉब्लम्स