Miss World 2025 Winner: ग्लैमर, प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रतीक माने जाने वाले मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता को आखिरकार उसकी नई विजेता मिल गई है. दुनिया भर के 110 से ज्यादा देशों की खूबसूरत और योग्य कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए थाईलैंड की ओपल सुचाता चुऊंग्स्री ने इस प्रतिष्ठित खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना भारत का हैदराबाद शहर, जहां 31 मई को आयोजित ग्रैंड फिनाले में ओपल को ताज पहनाया गया.
मिस वर्ल्ड ने जीते 8.5 करोड़ रुपये
पिछली विजेता क्रिस्टिना पिस्कोवा (चेक रिपब्लिक) ने ओपल के सिर पर ताज सजाया, जिससे यह पल और भी खास बन गया. मिस वर्ल्ड के इस खिताब के साथ ओपल ने लगभग 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.5 करोड़ रुपये) की इनामी राशि भी अपने नाम की.
हैदराबाद में 24 दिन चली प्रतियोगिता
इस साल भारत को यह खास अवसर मिला कि वह इस अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता की मेजबानी करे. 7 मई से हैदराबाद के हाइटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में इसकी शुरुआत हुई थी, जो पूरे 24 दिन तक विभिन्न प्रतियोगिताओं, इवेंट्स और कल्चरल प्रोग्राम्स के साथ चला.
नंदिनी गुप्ता ने भारत को किया रिप्रजेंट
भारत की ओर से इस मंच पर राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने देश का प्रतिनिधित्व किया. नंदिनी, जो साल 2023 की मिस इंडिया रह चुकी हैं, प्रतियोगिता में दुनिया के टॉप 20 और एशिया के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामिल रहीं. हालांकि, वह एशिया के अंतिम दो प्रतिभागियों में जगह नहीं बना सकीं और फाइनल रेस से बाहर हो गईं.
गौरतलब है कि ओपल सुचता ने इससे पहले मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024 का खिताब भी जीता था. अब मिस वर्ल्ड बनकर उन्होंने न केवल अपने देश का नाम रोशन किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि असली सौंदर्य सिर्फ चेहरे से नहीं, आत्मविश्वास और समर्पण से भी झलकता है.
ये भी पढ़ें: 24 घंटे में लगाए 7,000 से ज्यादा पुल-अप्स, 34 साल की महिला ने बना डाला नया वर्ल्ड रिकॉर्ड