सिगरेट देने से किया इनकार तो बदमाशों ने होटल पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद खौफनाक मंजर

    Nalanda News: बिहार में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नालंदा जिले का है, जहां गुरुवार देर रात कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वजह सिर्फ इतनी सी थी कि उन्हें सिगरेट नहीं मिली.

    Miscreants opened fire on a hotel in Nalanda after being refused cigarettes
    Image Source: Social Media

    Nalanda News: बिहार में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नालंदा जिले का है, जहां गुरुवार देर रात कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वजह सिर्फ इतनी सी थी कि उन्हें सिगरेट नहीं मिली. होटल में मौजूद एक कर्मचारी बाल-बाल बच गया, लेकिन इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

    सिगरेट न मिलने पर बरसाईं गोलियां

    यह वारदात नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र स्थित एनएच-20 के किनारे मौजूद न्यू दुखी होटल में घटी. रात करीब 11 बजे चार युवक होटल पहुंचे और सिगरेट की मांग करने लगे. जब होटल कर्मियों ने सिगरेट देने से मना कर दिया, तो बदमाशों ने पहले बहस की और फिर होटल पर चढ़कर तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी से आसपास अफरा-तफरी मच गई.

    CCTV में कैद हुई घटना

    होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश होटल के बाहर रुकते हैं, फिर अंदर घुसकर गाली-गलौज करते हैं और कुछ देर बाद गोलियां चला देते हैं. होटल संचालक आनंद कुमार और उनके भाई आशीष कुमार ने बताया कि होटल में काम करने वाला एक युवक गोली की जद में आते-आते बच गया.

    स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति गुस्सा

    फायरिंग की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

    कब थमेगा अपराध का ये सिलसिला?

    इस वारदात ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बिहार में आम लोग सुरक्षित हैं? छोटी-छोटी बातों पर गोलियां चलना और अपराधियों का खुलेआम घुमना प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल रहा है. स्थानीय लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि दोबारा कोई ऐसी घटना न हो.

    ये भी पढ़ें: तेजाब से जलाया चेहरा, नाखून उखाड़े और फिर... छात्र की बेरहमी से हत्या की क्राइम स्टोरी पढ़ कांप उठेंगा कलेजा