तेजाब से जलाया चेहरा, नाखून उखाड़े और फिर... छात्र की बेरहमी से हत्या की क्राइम स्टोरी पढ़ कांप उठेंगा कलेजा

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पढ़ाई कर रहे 21 वर्षीय अभिषेक कुमार की हत्या ने शहर को हिला कर रख दिया है. पढ़ाई और परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा यह युवा, उन दोस्तों की साजिश का शिकार हो गया जिन पर उसने भरोसा किया था.

    Student murdered in Muzaffarpur face burnt with acid
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पढ़ाई कर रहे 21 वर्षीय अभिषेक कुमार की हत्या ने शहर को हिला कर रख दिया है. पढ़ाई और परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा यह युवा, उन दोस्तों की साजिश का शिकार हो गया जिन पर उसने भरोसा किया था. बताया जा रहा है कि दोस्त को दिए गए पांच लाख रुपये की उधारी ही उसकी हत्या की वजह बनी.

    तेजाब से जलाया गया चेहरा, उखाड़े नाखून

    अहियापुर थाना क्षेत्र से लापता अभिषेक का शव मोतीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से बरामद किया गया. पहचान न हो सके इसके लिए हत्यारों ने उसके चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया. उसकी निर्ममता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके हाथ-पैर बांध दिए गए थे और पैर के नाखून भी उखाड़ दिए गए थे. शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

    दोस्त ने ही रची हत्या की साजिश

    मृतक के पिता विनोद राय ने बताया कि उनके बेटे ने अपने दोस्त आयुष को होटल खोलने के लिए पांच लाख रुपये उधार दिए थे. जब अभिषेक ने पैसे वापस मांगे, तो आयुष ने साजिश के तहत उसे पार्टी में बुलाया और फिर उसे होटल में खाना खिलाने के बाद अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कार में ले जाकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया ताकि सबूत मिटाए जा सकें.

    12 लोगों पर हत्या का केस दर्ज

    अहियापुर पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर आयुष समेत 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. इस मामले की जांच नगर डीएसपी-2 विनीता सिन्हा की निगरानी में की जा रही है.

    इस घटना ने शहर में भय का माहौल बना दिया है. अभिषेक के पिता ने न्याय की गुहार लगाई है ताकि उनके बेटे को इंसाफ मिल सके. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है. यह घटना समाज को यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि पैसों की लालच कैसे इंसान को हैवान बना देती है.

    ये भी पढ़ें: लंगूर ने लिया बच्चे की मौत का बदला, ट्रैक्टर चालक की ले ली जान, 20 लोगों पर किया हमला