Mirzapur: ट्रेनिंग के लिए जंगल आए 54 दारोगाओं पर मधुमक्खियों का हमला, दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह काटा, 16 घायल

    Mirzapur Bee Attack: मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र में जंगल का अध्ययन कर रहे प्रशिक्षु वन दरोगाओं की टीम पर उस वक्त आफत टूट पड़ी, जब अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया.

    Mirzapur Bee Attack 54 Inspector stung by bees
    Image Source: Social Media

    Mirzapur Bee Attack: मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र में जंगल का अध्ययन कर रहे प्रशिक्षु वन दरोगाओं की टीम पर उस वक्त आफत टूट पड़ी, जब अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मंगलवार को यह घटना उस समय घटी जब कानपुर नगर से आए 54 प्रशिक्षु वन दरोगा राजापुरा झरी नगरी नर्सरी के पास भ्रमण कर रहे थे. इस हमले में 16 वन दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. 

    हमले से बचने के लिए कंबलों का लिया सहारा

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, कानपुर नगर से प्रशिक्षण के उद्देश्य से आए वन दरोगाओं को मिर्जापुर के चंदन वन विश्राम गृह और उसके आस-पास के जंगलों में वन्यजीवों और प्राकृतिक संसाधनों का अध्ययन कराना था. भ्रमण के दौरान टीम जब झरी नर्सरी के पास पहुंची, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. मचती चीख-पुकार और भाग-दौड़ के बीच प्रशिक्षुओं को बचाने के लिए स्थानीय वन विभाग की टीम ने आग और कंबलों का सहारा लिया.

    मधुमक्खियों के हमले में ये लोग हुए घायल

    घायलों को तत्काल मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने चार घायलों की स्थिति गंभीर पाई और उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया. घायल होने वालों में प्रमुख रूप से सुजीत सिंह, सुशील कुमार, राम सिंह यादव, नवदीप, विवेक, राजेंद्र, आशीष, संदीप सिंह, अभिषेक कुमार और अमित कुमार जैसे नाम शामिल हैं.

    घटना की जानकारी मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्रा मौके पर पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान अचानक मधुमक्खियों का हमला हुआ, जिससे प्रशिक्षु वन दरोगा घायल हो गए. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है और स्थिति नियंत्रण में है.

    ललितपुर में भी अफसरों पर हुआ था मधुमक्खियों 

    यूपी के ललितपुर जिले में भी बीते दिनों आला अधिकारियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था. जल जीवन मिशन के तहत परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी उस वक्त बड़ी मुसीबत में फंस गए जब देवगढ़ पर्यटन स्थल पर स्थित बौद्ध गुफाओं के पास अचानक जंगली मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में ADM (नमामि गंगे) राजेश श्रीवास्तव और CDO कमलाकांत पांडेय गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी जख्मी हो गए.

    ये भी पढ़ें: निरीक्षण करने पहुंचे अफसरों पर मधुमक्खियों का हमला, ADM को पड़े 500 डंक; IAS भाग गए