उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रही परियोजनाओं का जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों का निरीक्षण उस वक्त अफरातफरी में बदल गया जब अचानक जंगली मधुमक्खियों का झुंड हमला बोल बैठा. जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल देवगढ़ की बौद्ध गुफाओं में यह भयावह घटना हुई, जिसमें ADM समेत कई अफसर और कर्मचारी घायल हो गए.
निरीक्षण के दौरान टूटा मधुमक्खियों का कहर
25 मई को रेशम विकास एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष सचिव (IAS) सुनील वर्मा की अगुवाई में एक दल देवगढ़ पहुंचा था. इनका उद्देश्य था जलापूर्ति परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा, लेकिन जंगल के बीच स्थित इस इलाके में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने अधिकारियों पर हमला कर दिया.
ADM को 500 डंक, CDO भी घायल
इस हमले में ADM (नमामि गंगे) राजेश श्रीवास्तव को गंभीर चोटें आईं. जानकारी के मुताबिक, मधुमक्खियों ने उन्हें करीब 500 बार डंक मारा, जिसके बाद उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. CDO कमलाकांत पांडेय भी हमले में घायल हुए, हालांकि उन्होंने जान बचाने के लिए मुंह मिट्टी में दबा लिया, फिर भी कई जगह डंक लगे.
भागे अफसर, कंबल ओढ़कर बचाई जान
घटना के समय विशेष सचिव सुनील वर्मा तत्काल दौड़कर अपनी गाड़ी में जा बैठे. वहीं, कुछ कर्मचारी और अधिकारी खुद को कंबल ओढ़कर मधुमक्खियों से बचाते नजर आए. यह दृश्य कुछ समय के लिए पूरी तरह हंगामेदार हो गया. अफसरों की चीखें सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की.
जिलाधिकारी पहुंचे अस्पताल, हालचाल जाना
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और भर्ती अधिकारियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. फिलहाल, ADM राजेश श्रीवास्तव और CDO कमलाकांत की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि तीन अन्य कर्मचारी मामूली रूप से घायल हैं.
ये भी पढ़ेंः लातेहार में नक्सलियों पर बड़ा वार, 5 लाख का इनामी मनीष यादव ढेर; कुंदन खेरवार गिरफ्तार