Scorpio-Vitara को भूले लोग! कौन सी कार बनी ग्राहकों की फेवरेट SUV और किसे झेलनी पड़ी गिरावट?

    देश के ऑटोमोबाइल बाजार में मिड-साइज SUV सेगमेंट का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. ग्राहक अब ऐसी कारों की ओर रुख कर रहे हैं जो शानदार लुक, बेहतर स्पेस, दमदार इंजन और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करें.

    Midsize suv car sales report know what people are choosing
    Image Source: Freepik

    देश के ऑटोमोबाइल बाजार में मिड-साइज SUV सेगमेंट का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. ग्राहक अब ऐसी कारों की ओर रुख कर रहे हैं जो शानदार लुक, बेहतर स्पेस, दमदार इंजन और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करें. इसी बीच जून 2025 की बिक्री रिपोर्ट आ गई है, जो बताती है कि किस SUV ने इस महीने बाजी मारी और किसकी चमक थोड़ी फीकी पड़ी.

    पहले नंबर पर फिर छाई Hyundai Creta

    हुंडई की पॉपुलर SUV क्रेटा ने एक बार फिर बाजी मारी है. कंपनी ने जून 2025 में 15,786 यूनिट्स बेचीं, जो भले ही पिछले साल जून की तुलना में करीब 3% कम हैं (2024 में 16,293 यूनिट्स बिकी थीं), लेकिन बिक्री के आंकड़ों में यह SUV अब भी सबसे आगे बनी हुई है. क्रेटा की मजबूत पकड़ का कारण है इसका बैलेंस्ड डिजाइन, फीचर्स और भरोसेमंद परफॉर्मेंस.

    महिंद्रा स्कॉर्पियो की पकड़ और मजबूत हुई

    महिंद्रा की स्कॉर्पियो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. जून 2025 में 12,740 यूनिट्स की बिक्री के साथ इसने पिछले साल के मुकाबले 4% की बढ़त दर्ज की. स्कॉर्पियो की मस्कुलर स्टाइल और रफ-टफ अपील युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता का बड़ा कारण हैं.

    Toyota Hyryder की धमाकेदार छलांग

    टोयोटा की Hyryder इस बार बड़ी छलांग लगाते हुए सभी को चौंका गई है. जून 2024 में जहां इसकी केवल 4,275 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं जून 2025 में 7,462 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई. यह सीधे 75% की ग्रोथ है. हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और शानदार माइलेज इसे ज्यादा आकर्षक बना रहे हैं.

    Grand Vitara की रफ्तार धीमी पड़ी

    मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा को इस बार बड़ा झटका लगा. जून 2025 में इसकी 6,828 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 29% की गिरावट है. फिर भी यह SUV टॉप-5 में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रही है.

    Mahindra XUV700 को मिला भरोसा

    महिंद्रा की प्रीमियम SUV XUV700 को ग्राहकों से लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जून 2025 में 6,198 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 5% की बढ़त दर्शाती है.

    Kia Seltos को झेलनी पड़ी गिरावट

    किआ की लोकप्रिय SUV सेल्टोस इस बार कुछ पिछड़ गई. जून 2025 में इसकी 5,225 यूनिट्स बिकीं, जबकि जून 2024 में यह आंकड़ा 6,306 यूनिट्स था. यानी कंपनी को करीब 17% की डिग्रोथ का सामना करना पड़ा.

    7वें से 10वें स्थान तक की SUV का हाल

    • रैंक    मॉडल    बिक्री (जून 2025)    वार्षिक परिवर्तन
    • 7    Mahindra XEV 9e    2,808 यूनिट्स    नया मॉडल
    • 8    Tata Curvv    2,060 यूनिट्स    स्थिर शुरुआत
    • 9    Honda Elevate    1,635 यूनिट्स    24% की गिरावट
    • 10    Tata Harrier    1,259 यूनिट्स    7% की गिरावट

    यह भी पढ़ें: टोयोटा की नई चुनौती: जल्द आ रही है 'Mini Fortuner' FJ Cruiser, महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो-N से मुकाबला तय!