टोयोटा की नई चुनौती: जल्द आ रही है 'Mini Fortuner' FJ Cruiser, महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो-N से मुकाबला तय!

    Toyota Mini Fortuner Launching:  भारतीय एसयूवी बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच टोयोटा एक बार फिर से धाक जमाने को तैयार है. कंपनी अपनी नई दमदार SUV Toyota FJ Cruiser को लॉन्च करने जा रही है.

    Toyota Mini Fortuner Launching mini fortuner fj cruiser
    Image Source: Toyota Motors

    Toyota Mini Fortuner Launching:  भारतीय एसयूवी बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच टोयोटा एक बार फिर से धाक जमाने को तैयार है. कंपनी अपनी नई दमदार SUV Toyota FJ Cruiser को लॉन्च करने जा रही है, जिसे Mini Fortuner या Baby Land Cruiser के नाम से भी जाना जा रहा है. इस एसयूवी का मुकाबला सीधे तौर पर महिंद्रा थार रॉक्स और स्कॉर्पियो-N जैसी लोकप्रिय गाड़ियों से होगा.

    डिज़ाइन: दमदार, बॉक्सी और रफ-टफ लुक

    FJ Cruiser का डिजाइन क्लासिक ऑफ-रोडर्स से प्रेरित होगा. बॉक्सी स्ट्रक्चर और ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, मॉडर्न LED हेडलैम्प्स और DRLs, चंकी ऑफ-रोड टायर्स और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील, ये सभी एलिमेंट्स इसे न सिर्फ मजबूत बनाएंगे, बल्कि लुक्स के मामले में भी आकर्षक बनायेंगे. SUV के अंदर बैठते ही एक एडवेंचर व्हीकल का एहसास होगा.

    इंजन और परफॉर्मेंस: दमदार 2.7L पेट्रोल यूनिट

    FJ Cruiser के भारतीय वर्जन में कंपनी 2.7 लीटर का 2TR-FE नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है:

    • पावर: 161 बीएचपी
    • टॉर्क: 246 एनएम
    • गियरबॉक्स: 6-स्पीड ऑटोमैटिक
    • ड्राइवट्रेन: फुल-टाइम 4WD सिस्टम. इसके अलावा, इंटरनेशनल वेरिएंट में टोयोटा हाइब्रिड ऑप्शन भी पेश कर सकती है, जो अधिक माइलेज और पर्यावरण के लिहाज़ से बेहतर विकल्प होगा.

    कब आएगी भारत में?

    थाईलैंड में प्रोडक्शन शुरू: 2026 के अंत तक. भारत में लॉन्चिंग संभावित: जून 2027 तक. निर्माण स्थल: छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र स्थित Make-in-India प्लांट. भारत में इसका लोकल प्रोडक्शन इसे प्रतिस्पर्धात्मक कीमत में उपलब्ध कराने में मदद करेगा.

    संभावित कीमत: 20 से 27 लाख रुपये

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, FJ Cruiser की एक्स-शोरूम कीमत भारत में ₹20 लाख से ₹27 लाख के बीच हो सकती है. यह SUV उन ग्राहकों के लिए खास होगी, जो ऑफ-रोडिंग का शौक रखते हैं लेकिन फॉर्च्यूनर जैसा बजट नहीं बना पाते.

    किसे देगी टक्कर?

    Mahindra Thar Roxx, Scorpio-N, संभावित रूप से Force Gurkha और Jimny 5-Door जैसे मॉडल्स को भी ये चुनौती दे सकती है.

    यह भी पढ़ें: फैक्ट्री से बिना ड्राइवर मालिक के घर पहुंची टेस्ला कार, दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ, देखें वीडियो