Mumbai vs Hyderabad: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों को एक यादगार पल दिया. शुक्रवार, 12 दिसंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए इस मैच में हैदराबाद ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जिन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
मोहम्मद सिराज ने अपने छोटे लेकिन प्रभावी स्पेल में मुंबई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उन्होंने 3.5 ओवर में महज 17 रन खर्च करते हुए 3 अहम विकेट झटके. उनकी सटीक लाइन-लेंथ और आक्रामक अंदाज के आगे मुंबई के बल्लेबाज खुलकर खेलने में नाकाम रहे.
अवॉर्ड शेयर कर बने मिसाल
मैच के बाद सिराज ने ऐसा कदम उठाया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. उन्होंने अपना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल के साथ साझा किया. सिराज का मानना था कि लक्ष्य का पीछा करते हुए तन्मय की तूफानी पारी भी जीत में उतनी ही अहम रही, जितनी उनकी गेंदबाजी.
A standout moment from Mohammed Siraj ✨
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 12, 2025
After earning POTM vs Mumbai, he recognises Tanmay Agarwal’s vital 75 by sharing the award! pic.twitter.com/K5sERoCbO5
तन्मय अग्रवाल की विस्फोटक पारी
तन्मय अग्रवाल ने मुंबई के गेंदबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बना दिया. उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में 75 रन ठोक दिए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 187.50 रहा. तन्मय ने अमन राव के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 127 रनों की शानदार साझेदारी की. अमन राव ने भी 29 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए. इस ओपनिंग जोड़ी की बदौलत हैदराबाद ने 11.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
मुंबई की बल्लेबाजी रही फीकी
इससे पहले मुंबई को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था, लेकिन पूरी टीम 18.5 ओवर में 131 रन पर सिमट गई. मुंबई की ओर से यशस्वी जायसवाल और हार्दिक तोमर ने 29-29 रन बनाए, जबकि सूर्यांश शेडगे ने 28 रनों का योगदान दिया. हालांकि, ये स्कोर हैदराबाद के सामने टिक नहीं पाया.
टीम इंडिया में मौका नहीं मिला
गौर करने वाली बात यह है कि इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद सिराज फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. घरेलू क्रिकेट में उनका यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं के लिए एक मजबूत संदेश जरूर माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कौन है सलिल अरोड़ा? IPL ऑक्शन से पहले छाया नाम; महज 39 गेंदों में जड़ दिया शतक