इंदौर में दौड़ने लगी मेट्रो, एक सप्ताह तक नहीं लगेगा कोई किराया; पीएम मोदी ने किया उद्धाटन

    इंदौर, जिसे स्मार्ट सिटी का ताज पहनाया गया है, अब और भी आधुनिक बन गया है. मध्य प्रदेश की इस व्यावसायिक राजधानी को अब मेट्रो सेवा की सौगात मिली है.

    Metro in Indore PM Modi inaugurated
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    इंदौर, जिसे स्मार्ट सिटी का ताज पहनाया गया है, अब और भी आधुनिक बन गया है. मध्य प्रदेश की इस व्यावसायिक राजधानी को अब मेट्रो सेवा की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इस मेट्रो सेवा की शुरुआत की. फिलहाल यह सेवा 6 किलोमीटर के छोटे रूट पर शुरू की गई है, लेकिन यह शहर के भविष्य को एक नई दिशा देने वाली शुरुआत मानी जा रही है.

    महिलाओं ने किया पहला सफर, पहले हफ्ते तक फ्री यात्रा

    मेट्रो के पहले दिन, शहर की महिलाओं को इसमें सफर का मौका दिया गया. खास बात यह है कि पहले सात दिन तक मेट्रो की यात्रा मुफ्त रहेगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका अनुभव ले सकें और शहर में इस नई सेवा को अपनाने की शुरुआत हो सके.

    यह रूट कहां से कहां तक?

    फिलहाल जिस रूट पर मेट्रो शुरू की गई है, वह 6 किलोमीटर लंबा है और इसे 'येलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर' नाम दिया गया है. इसमें शामिल स्टेशन हैं:

    • गांधीनगर स्टेशन
    • सुपर कॉरिडोर-6
    • सुपर कॉरिडोर-5
    • सुपर कॉरिडोर-4
    • सुपर कॉरिडोर-3

    ट्रैफिक और प्रदूषण से राहत की उम्मीद

    मेट्रो सेवा के शुरू होने से इंदौर में ट्रैफिक जाम की समस्या और वायु प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है. लोग अब मेट्रो के माध्यम से सुविधाजनक, सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल सफर कर सकेंगे. शहर में मेट्रो के पहले दिन को खास बनाने के लिए स्टेशन को रंग-बिरंगी लाइटिंग और सजावट से सजाया गया. ट्रेन की खिड़कियों से गुजरते वक्त यात्रियों को इंदौर की हरियाली और सुंदरता का भी आनंद मिलता है.

    31 किलोमीटर तक फैलेगा पूरा नेटवर्क

    हालांकि अभी केवल 5.9 किलोमीटर पर मेट्रो सेवा शुरू हुई है, लेकिन पूरे प्रोजेक्ट का दायरा 31 किलोमीटर तक होगा. इसका दूसरा चरण जनवरी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें कुछ हिस्से अंडरग्राउंड (भूमिगत) भी होंगे, जिनके टेंडर जारी किए जा चुके हैं. इंदौर मध्य प्रदेश का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां मेट्रो चल पड़ी है. राजधानी भोपाल में भी मेट्रो प्रोजेक्ट चल रहा है, लेकिन उसकी शुरुआत में अभी समय लगेगा.

    ये भी पढ़ेंः 'मेरा रेप नहीं हुआ', बयान से मुकर गई महिला; डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली जमानत