Messi India Tour: कोलकाता में मेसी के फैंस का बवाल, मैदान में बोतलें-कुर्सियां फेंकी, देखें VIDEO

    फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी की एक झलक पाने के लिए कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में जुटे हजारों फैंस का सब्र उस वक्त टूट गया, जब उन्हें उम्मीद के मुताबिक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने का मौका नहीं मिला.

    Messi fans threw bottles and chairs on the field in Kolkata
    Image Source: Social Media

    Messi India Tour: फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी की एक झलक पाने के लिए कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में जुटे हजारों फैंस का सब्र उस वक्त टूट गया, जब उन्हें उम्मीद के मुताबिक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने का मौका नहीं मिला. स्टेडियम में अव्यवस्था की स्थिति बन गई, फैंस ने गुस्से में कुर्सियां और पानी की बोतलें मैदान की ओर फेंकनी शुरू कर दीं. हालात बिगड़ते देख मेसी के स्टेडियम में फैंस के बीच घूमकर अभिवादन करने का कार्यक्रम तुरंत रद्द कर दिया गया और उन्हें कड़ी सुरक्षा में बाहर निकालकर होटल भेज दिया गया.

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेसी को देखने के लिए बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी रात से ही स्टेडियम के बाहर और अंदर जमा थे. फैंस को उम्मीद थी कि अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी स्टेडियम के भीतर चारों तरफ घूमकर उनका अभिवादन करेंगे. हालांकि, स्टेडियम में बड़ी संख्या में राजनेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी के चलते सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई.

    मेसी स्टेडियम पहुंचे जरूर, लेकिन उनका पूरा कार्यक्रम महज कुछ मिनटों तक सीमित रहा. उन्होंने लेक टाउन स्थित श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में लगाए गए अपने करीब 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल अनावरण किया और फैंस की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसके बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनका मैदान में घूमने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.

    सिर्फ 5 मिनट में लौटने से बढ़ा आक्रोश

    बताया जा रहा है कि मेसी का स्टेडियम में रुकना करीब पांच मिनट तक ही सीमित रहा. जैसे ही यह बात फैली कि मेसी अब फैंस के बीच नहीं आएंगे, वैसे ही स्टैंड्स में बैठे दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा. कई फैंस ने आरोप लगाया कि वे पूरी रात इंतजार करते रहे, महंगे टिकट खरीदे, लेकिन अपने स्टार को ठीक से देख तक नहीं पाए.

    गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में लगे बैनर फाड़ दिए और कुर्सियां उखाड़कर मैदान में फेंकनी शुरू कर दीं. पानी की बोतलें भी मैदान की ओर फेंकी गईं, जिससे कुछ देर के लिए माहौल पूरी तरह अराजक हो गया.

    नेताओं और अधिकारियों पर निकला गुस्सा

    फैंस का गुस्सा सिर्फ आयोजन पर ही नहीं, बल्कि वहां मौजूद नेताओं और अधिकारियों पर भी फूट पड़ा. भीड़ ने उनकी जमकर हूटिंग की. कई लोगों का कहना था कि मेसी के आसपास सिर्फ वीआईपी लोग नजर आ रहे थे, जबकि असली फैंस को उनसे दूर रखा गया.

    टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक फुटबॉल फैन ने कहा, “हमने 12 हजार रुपये तक के टिकट खरीदे थे. यहां सिर्फ नेता और अभिनेता मेसी के आसपास दिखे. अगर हमें उन्हें देखने का मौका नहीं देना था, तो हमें बुलाया ही क्यों गया?”

    सुरक्षा के बीच मेसी को निकाला गया बाहर

    हालात बिगड़ते देख पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं. स्टेडियम में अतिरिक्त बल तैनात किया गया और मेसी को सुरक्षित तरीके से वहां से बाहर निकालकर होटल भेज दिया गया. इसके बाद पुलिस ने धीरे-धीरे स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की.

    ये भी पढ़ें- हर म‍िनट 6 मोबाइल ब्‍लॉक, 4 ट्रेस और 2 रिकवर... संचार साथी कर रहा कमाल, जानें कैसे करें इस्‍तेमाल?