हर वैश्विक मंच पर अपने बिंदास और अलग अंदाज़ के लिए पहचानी जाने वाली इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार मौका था वॉशिंगटन डीसी में आयोजित उस अहम बैठक का, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और कई यूरोपीय नेता शामिल हुए.
इस हाई-प्रोफाइल मुलाकात में जहां चर्चा का केंद्र रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक कूटनीति थी, वहीं कैमरों का फोकस बार-बार मेलोनी पर जा टिकता रहा.
मंच पर छाया 'मेलोनी मोमेंट'
सोशल मीडिया पर इस मीटिंग के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, लेकिन एक खास पल ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा जब मेलोनी को आंखें घुमाते हुए कैमरे ने कैद कर लिया. इस क्लिप के सामने आते ही इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई. यूजर्स का अंदाज़ा है कि जब जर्मनी के चांसलर भाषण दे रहे थे, तब मेलोनी को शायद उनकी बातें कुछ खास दिलचस्प नहीं लगीं और यही झलक कैमरे में कैद हो गई. इस दिलचस्प मोमेंट ने मेलोनी को एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में ला दिया. ट्रंप और जर्मन चांसलर के बीच बैठी मेलोनी का यह एक्सप्रेशन देखते ही देखते वायरल हो गया.
मेलानिया ट्रंप को किया 'नमस्ते' — भारतीय अंदाज़ में किया स्वागत
बैठक की शुरुआत में एक और पल ने लोगों का दिल जीत लिया, जब अमेरिकी फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने मेलोनी का स्वागत किया. दोनों ने पहले पारंपरिक तरीके से हाथ मिलाया, फिर मेलोनी ने हाथ जोड़कर 'नमस्ते' किया. इस भारतीय शैली की गर्मजोशी ने लोगों को खासा प्रभावित किया. मेलोनी पहले भी कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय संस्कृति का सम्मान करती दिख चुकी हैं. जी7 समिट के दौरान भी वे विदेशी नेताओं को नमस्ते करते हुए देखी गई थीं.
पहले भी वायरल हो चुकी है 'आई-रोलिंग' की क्लिप
ये पहली बार नहीं है जब जॉर्जिया मेलोनी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की एक बैठक के दौरान, जब वे बोल रहे थे, मेलोनी को आंखें घुमाते हुए देखा गया था. उस क्लिप ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं और यूजर्स ने मेलोनी के हावभाव को लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स किए थे.
यह भी पढ़ें: ट्रंप भारत को नहीं खरीदने दे रहे S-400 और SU-35 फाइटर जेट! रूस का अमेरिका पर बड़ा आरोप