PM Modi Road Show in Tamil Nadu : तमिलनाडु में PM Narendra Modi का Mega Road Show

    Mega Road Show of PM Narendra Modi in Tamil Nadu

    PM Modi Tamilnadu Visit: तमिलनाडु की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक भूमि रविवार को एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चोलकालीन मंदिरों में पूजा-अर्चना कर भारत की सांस्कृतिक शक्ति और विरासत को नए सिरे से राष्ट्र को समर्पित किया.

    प्रधानमंत्री मोदी ने थंजावुर के प्राचीन बृहदेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा की और उसके बाद गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आयोजित 'आदि तिरुवथिराई महोत्सव' में भाग लिया. यहां उन्होंने देशवासियों के लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा: "मैं तो काशी का सांसद हूं और जब मैं ‘ॐ नमः शिवाय’ सुनता हूं, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह सिर्फ एक ध्वनि नहीं, शिव की चेतना है, ऊर्जा है, अनुभूति है."