मुस्कान बनना चाहती है वकील, खुद लड़ेगी अपना केस, जेलर को लिखा लेटर, कहा - मुझे LLB करवा दें

    जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के अनुसार, मुस्कान ने पत्र के माध्यम से एलएलबी (LLB) की पढ़ाई को लेकर जानकारी मांगी है. जेल प्रशासन अब इस बात पर विचार कर रहा है कि जेल में बंद किसी आरोपी को उच्च शिक्षा, विशेषकर कानून जैसे विषय में, किस हद तक सुविधा दी जा सकती है.

    Meerut Saurabh Rajput murder case Muskan expressed desire to do LLB
    Photo: Internet

    Meerut News: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है. मुख्य आरोपी मुस्कान, जो पिछले 75 दिनों से मेरठ जेल में बंद है, अब कानून की पढ़ाई कर खुद अपनी पैरवी करने की तैयारी में है. जेल प्रशासन को दिए गए पत्र में मुस्कान ने कहा है कि उसे भरोसा नहीं कि कोई वकील उसका केस ईमानदारी से लड़ेगा, इसलिए अब वह खुद वकील बनने का इरादा रखती है.

    जेल से भेजा LLB पढ़ने का अनुरोध

    जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के अनुसार, मुस्कान ने पत्र के माध्यम से एलएलबी (LLB) की पढ़ाई को लेकर जानकारी मांगी है. जेल प्रशासन अब इस बात पर विचार कर रहा है कि जेल में बंद किसी आरोपी को उच्च शिक्षा, विशेषकर कानून जैसे विषय में, किस हद तक सुविधा दी जा सकती है. जेल में IGNOU (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) के माध्यम से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई की व्यवस्था पहले से मौजूद है, लेकिन एलएलबी के लिए अलग से कोई संरचना नहीं है.

    कानूनी लड़ाई अकेले लड़ रही मुस्कान

    जेल प्रशासन ने यह भी बताया कि मुस्कान से अब तक उसका कोई भी परिजन मिलने नहीं आया है. वहीं, सह-आरोपी साहिल से उसकी नानी और भाई मुलाकात कर चुके हैं और उसके लिए निजी वकील की व्यवस्था की जा रही है. मुस्कान के पास फिलहाल केवल एक सरकारी वकील है.

    9वीं पास मुस्कान के सामने लंबा सफर

    मुस्कान की पारिवारिक पृष्ठभूमि और शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उसके परिजनों ने बताया कि वह केवल 9वीं कक्षा तक पढ़ी है. ऐसे में अगर वह एलएलबी करना चाहती है, तो सबसे पहले उसे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करनी होगी. उसके बाद ही वह किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून की पढ़ाई शुरू कर सकती है.

    प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप

    गौरतलब है कि मुस्कान पर अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या का आरोप है. यह मामला मेरठ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सुर्खियों में रहा. अब जेल में रहते हुए मुस्कान का वकील बनने का सपना और खुद की कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी इस केस को एक नया मोड़ दे रही है.

    ये भी पढ़ें: दादी ने ब्लेड से रेत दिया सोती हुई पोती का गला, देखते रहे दादा-बुआ, बहू को फंसाने के लिए उठाया खौफनाक कदम