Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. पारिवारिक झगड़ों की आग इस हद तक बढ़ गई कि एक मासूम की जान ले ली गई. गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर कुसेनी में पांच माह की एक बच्ची इशिका को उसकी ही दादी, दादा और बुआ ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया. इसकी वजह बहू से पुरानी रंजिश है.
पुलिस के अनुसार, सास सरिता को अपनी बहू शिवानी से लंबे समय से मनमुटाव था. बदले की आग में जल रही सरिता ने अपने पति धर्मेंद्र और बेटी के साथ मिलकर यह खौफनाक साजिश रची. उन्होंने चाय में नींद की दवा मिलाकर शिवानी को बेहोश किया और तड़के चार बजे जब सब सो रहे थे, तब मासूम इशिका की गला रेतकर हत्या कर दी गई.
घर के भीतर ही बिछा मौत का जाल
इस घटना की पुष्टि करते हुए सहारनपुर के एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि घटना में किसी बाहरी व्यक्ति के शामिल होने की संभावना नहीं थी, क्योंकि परिवार में कुल 14 सदस्य हैं और सब एक ही परिसर में रहते हैं. पुलिस को जांच में परिवार के ही कुछ सदस्यों पर संदेह हुआ और जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो दादी सरिता ने जुर्म कबूल कर लिया.
आरोप गंभीर, सजा कड़ी होनी चाहिए
पुलिस के अनुसार, शिवानी ने एक तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने एक बार अपनी सास को आपत्तिजनक स्थिति में किसी अन्य व्यक्ति के साथ देख लिया था, जिसके बाद से सरिता उसे फंसाने और सबक सिखाने की फिराक में थी. दुर्भाग्य से इस नफरत का निशाना बनी एक मासूम जान, जो अभी मुस्कुराना ही सीख रही थी.
पुलिस ने सरिता, धर्मेंद्र और उनकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किया गया ब्लेड भी बरामद कर लिया गया है. यह मामला अब पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया है और लोग इस निर्ममता की घोर निंदा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जीजा से फोन पर कर रही थी बात, पति ने मना किया तो पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, गुस्से में काट डाला प्राइवेट पार्ट