मेरठ में फिर सौरभ हत्याकांड जैसा मामला, पत्नी ने पति की कर दी हत्या; फिर सांप के जरिए खेला 'खतरनाक खेल'

    उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो पुराने सौरभ हत्याकांड की याद दिलाता है.

    Meerut Murder masterplan to kill husband
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो पुराने सौरभ हत्याकांड की याद दिलाता है. इस बार बहसूमा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर उस हत्या को एक हादसा दिखाने की साजिश के तहत शव के नीचे एक जिंदा सांप रख दिया, ताकि लगे कि पति की मौत सांप के काटने से हुई है.

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा

    ये वारदात रविवार को सामने आई, जब अमित नाम के शख्स का शव घर में चारपाई पर मिला. उसकी पत्नी रविता और परिवार ने दावा किया कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है. दिलचस्प बात ये थी कि शव के नीचे सच में एक जिंदा सांप मौजूद था, जिससे मामला और भी पेचीदा लगने लगा. लेकिन, जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, सारा सच सामने आ गया. रिपोर्ट में साफ था कि अमित की मौत गला घोंटने से हुई है, ना कि सांप के काटने से.

    पुलिस ने जब गहराई से जांच शुरू की तो पूरा सच बाहर आ गया. एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, पूछताछ में रविता ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसका पति के दोस्त अमरदीप से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब अमित को इसकी भनक लगी तो दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए. इसके बाद रविता और अमरदीप ने मिलकर अमित को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

    अमित की गला घोंटकर हत्या

    प्लान के तहत पहले उन्होंने अमित की गला घोंटकर हत्या की और फिर एक सपेरे से 1000 रुपये में सांप खरीदकर शव के नीचे रख दिया, ताकि लगे कि मौत सांप के काटने से हुई है. शुरुआती जांच में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि सांप ने अमित को दस बार काटा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई की परतें खोल दीं.

    ये भी पढ़ेंः 1 ओवर में 22 गेंदें, 77 रन... कौन था वो गेंदबाज जिसका रिकॉर्ड संदीप शर्मा भी नहीं तोड़ पाए?